स्पष्टीकरण : रतलाम के निवेश क्षेत्र को लेकर प्रसारित पत्र को MPIDC के कार्यकारी निदेशक ने बताया भ्रामक, कहा- सरकार परियोजना पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है

रतलाम निवेश क्षेत्र को लेकर सैलाना विधायक द्वारा जारी पत्र को मप्र औद्गोगिक विकास निगम के कार्यकारी निदेशक ने बताया गलत। निदेशक के अनुसार सरकार रतलाम निवेश क्षेत्र को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्पष्टीकरण : रतलाम के निवेश क्षेत्र को लेकर प्रसारित पत्र को MPIDC के कार्यकारी निदेशक ने बताया भ्रामक, कहा- सरकार परियोजना पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है
रतलाम निवेश क्षेत्र।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिले के निवेश क्षेत्र को लेकर सैलाना विधायक द्वारा प्रसारित एक पत्र को लेकर मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम (MPIDC) के कार्यकारी संचालक ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने उक्त पत्र को भ्रामक और गलत बताया है। कार्यकारी संचालक के अनुसार मध्यप्रदेश शासन ने रतलाम में विकास को गति देने, रोजगार के अवसरों में वृद्धि करने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना प्रारंभ की गई है। इसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई थी।

मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के कार्यकारी संचालक राजेश राठौड़ ने बताया है निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई थी। प्रदेश सरकार निवेश क्षेत्र रतलाम परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। रतलाम निवेश क्षेत्र न केवल क्षेत्र के निवासियों के लिए नए अवसर लेकर आएगा, बल्कि उद्योग और निवेश के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगा। उक्त परियोजना न केवल रतलाम के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि राज्य और देश की आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

अफवाहों पर नहीं दें ध्यान

राठौड़ के अनुसार हाल ही में एक पत्र प्रसारित किया जा रहा है जिसमें यह दावा किया गया है कि यह परियोजना रद्द की जा रही है। उक्त दावा पूरी तरह से झूठ और भ्रामक है। इस तरह की अफवाहें केवल जनता को गुमराह करने और परियोजना की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से फैलाई जा रही है। सभी से अनुरोध किया गया है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। राठौड़ ने बताया कि परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना प्राथमिकता में है। रतलाम को आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्र में नई पहचान दी जाएगी।

पत्र में अलग-अलग तारीख से उपजी भ्रम की स्थिति

बता दें कि, रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार द्वारा एक पत्र मीडिया को उपलब्ध कराया गया है। यह पत्र मध्यप्रदेश शासन के औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग दवारा एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक को संबोधित है। इसमें संदर्भ के रूप में मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्र का हवाला दिया गया है। पत्र में पत्र जारी करने वाले के रूप में विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी तरुण कुमार कटारे का नाम अंकित है और प्रतिलिपि में सैलाना विधायक डोडियार का नाम है। इस पत्र में जारी होने की तारीख 13/11/2024 अंकित है जबकि विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी कटारे के हस्ताक्षर के नीचे 12/12/2024 लिखी है।