सिर्फ दो दिन में खुलासा ! केदारेश्वर घाट पर युवक को लूटने वाले राजस्थान के 06 लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई और घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिलें बरामद
पुलिस ने लूट की वारदात का मात्र दो दिन के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 2 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के सैलाना थाना क्षेत्र में केदारेश्वर घाट पर युवक के साथ हुई लूट का पर्दाफाश पुलिस ने सिर्फ दो दिन के भीतर कर दिया। पुलिस ने घटना के 8 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है। सभी आरोपी 18 से 20 साल की उम्र के होकर राजस्थान के रहने वाले हैं। लूटी गई और वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली हैं।
लूट की वारदात का खुलासा एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में किया। उन्होंने बताया 26 दिसंबर 2024 को सोहनलाल पिता रामलाल निनामा (25) निवासी खानपुरा जाम्बू थाना सरवन ने सैलाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोहनलाल ने पुलिस को बताया था कि 25 दिसंबर 2024 को रात्रि करीब 10.00 बजे अपनी मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स क्रमांक एमपी 43 डीएम 7583 से दलोट-प्रतापगढ़ रोड से सैलाना होते हुए अपने घर खानपुरा जाम्बू जा रहा था। रास्ते में ग्राम कोटड़ा केदारेश्वर घाट पर 5 से 6 लोग दो मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे। उन्हें सोहनलाल की मोटरसाइकिल को रोक लिया और हथियार से उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपी उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। इस शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 310 (2) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
एसपी अमित कुमार ने बताया कि एएसपी राकेश खाखा व सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे के नेतृत्व में टीम गठन गठित की गई। टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी कृष्णपाल पिता रामलाल मईड़ा (19), राहुल पिता दौलसिंह मईड़ा (18), विकास पिता वागजी मईड़ा (20), गणेश पिता बहादुर मईड़ा (19), कालूराम पिता वसिया मईड़ा (20) सभी निवासी बारी कटुम्बी राजस्थान एवं राहुल पिता गजेंद्र कटरा (20) निवासी दानापुर राजस्थान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों से घटना में लूटी गई तथा घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिलें जब्त की। अभी आरोपी धर्मेंद्र पिता बापूलाल मईड़ा (20) निवासी बारी दानपुर राजस्थान एवं राकेश पिता भेरूलाल कटारा (20) निवासी बागतालाब दानपुर राजस्थान अभी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
यह सामान हुआ जब्त
एक खटकेदार धारदार चाकू, लोहे का हाथ में पहनने वाला एक पंच, लोहे की एक चेन जिसमें ब्लेड लगी है, सिंदुरिया रंग का एक बेसबाल का बैट, बांस का एक डंडा, मोटरसाइकिल नंबर एमपी 43 - डीएम 7583, टूटी नंबर प्लेट वाली पल्सर बाइक चेचिस न. MD2A13EX9RCB49458), मोटरसाइकिल आरजे 03 बीएस 5288 एचएफ डीलक्स आरोपियों से जब्त की गई।
इनके कारण पकड़े जा सके डकैत
एसपी ने बताया सरवन थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीतसिंह सिंगार, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सोलंकी, आरक्षक गजपालसिंह राठौर, विमल निनामा, पुष्कर धाकड़, नारायण मईड़ा, सैनिक खराड़ी का विशेष योगदान रहा। वहीं सैलाना थाना प्रभारी निरीक्षक पृथ्वीसिंह खलाटे, धामनोद चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आनंद बागवान (विवेचक), सहायक उप निरीक्षक हितेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक हेमन्त जाट, अनिरुद्ध सिंह, नरेन्द्र सिंह, संदीप शेगोकर, आरक्षक मुकेश मेघवाल, फकीरचंद सोलंकी, तूफान भूरिया, 280 कपिल लोहार, दिनेश पाटीदार, यशपाल धनगर, सैनिक मनोहर की सराहनीय भूमिका रही।