रजत जयंती : क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 25वें खेल चेतना मेला के लिए तैयार हो रहे मैदानों का आयोजन समिति एवं खेल संयोजकों ने लिया जायजा

क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 25वें खेल चेतना मेले के लिए रतलाम शहर के मैदानों पर तैयारी जारी है। इनका जायजा आयोजन समिति एवं खेल संयोजकों ने लिया।

रजत जयंती : क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 25वें खेल चेतना मेला के लिए तैयार हो रहे मैदानों का आयोजन समिति एवं खेल संयोजकों ने लिया जायजा
खेल चेतना मेले की मैदानों पर चल रही तैयारियों का जायजा लेते आयोजन समिति के पदाधिकारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 25वें खेल चेतना मेला की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। रजत जयंती वर्ष में होने वाले खेल मेला के पूर्व शहर के सभी मैदानों को तैयार किया जा रहा है। मैदानों की वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन सहित खेल संयोजक मैदान पर पहुंचे। इस दौरान क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा, खेल संयोजक आर. सी. तिवारी, अश्विनी शर्मा, सुरेश माथुर, जितेंद्र धूलिया, दुर्गाशंकर मोयल आदि उपस्थित रहे।

आयोजन समिति एवं खेल संयोजकों के द्वारा शहर के नेहरू स्टेडियम के साथ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान पर पहुंचकर यहां आयोजित होने वाली अन्य खेल गतिविधियों के लिए तैयार हो रहे मैदान को देखा। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। खेल चेतना मेला को लेकर अब तक 90 से अधिक स्कूलों की एंट्री प्राप्त हो चुकी हैं। शेष बचे स्कूलों की एंट्री भी आ रही हैं।

18 खेलों में 10 हजार से अधिक बच्चे करेंगे सहभागिता

आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने बताया कि रजत जयंती वर्ष में 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले खेल चेतना मेला को भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। इसमें 18 खेलों में दस हजार से अधिक स्कूली बच्चों की सहभागिता होगी। नेहरू स्टेडियम में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस के मैच होंगे। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में एथलेटिक्स एवं हॉकी, कालिका माता सत्संग हॉल में शरीर सौष्ठव, संत कंवरराम नगर क्रीड़ा केंद्र पर योग, मलखंब एवं स्केटिंग होगी। रेलवे ग्राउंड पर फुटबॉल, डीआरएम ऑफिस रेलवे ऑफिसर क्लब पर तैराकी, सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट पर बास्केटबॉल, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन होगा। विधि महाविद्यालय में शतरंज और सेठिया ग्राफिक्स स्टेशन रोड पर शूटिंग की स्पर्धा होगी।