स्वच्छता में समझौता नहीं ! महापौर प्रहलाद पटेल का सफाई व्यवस्था का निरीक्षण जारी, गंदगी फैलाने पर सांवरिया नमकीन पर जुर्माना ठोका, गैरहाजिर 17 सफाई मित्रों का वेतन काटा
महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा है कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अनुपस्थित पाया जाता हो उसे निलंबित / सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने संकल्प लिया है। इसे मूर्त रूप देने के लिए वे नियमित रूप से सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 40 सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों की का निरीक्षण कर संबंधित अमले को कचरा यथासमय उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान कस्तूरबा नगर क्षेत्र में सांवरिया नमकीन द्वारा कचरा एवं गंदगी करने पर 250 रुपए जुर्माना भी किया।
रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाए जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा सतत निरीक्षण किया जाकर संबंधितों को निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों के साथ ही सफाई व्यवस्था में जुटे अमले को आगाह किया है कि जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधितों के विरुद्ध निलंबन / सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डों में बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित 17 सफाई मित्रों का एक दिवस का वेतन काटा गया एवं सभी को कारण बताओ सूचना-पत्र भी जारी किया गया।
प्राथमिक स्कूलों में ही जारी है सफाई
महापौर पटेल की पहल पर शहर के शासकीय प्राथमिक स्कूलों और परिसर की सफाई का अभियान भी जारी है। महापौर इसकी मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे हैं। गौरतलब है कि शासकीय प्राथमिक स्कूलों के पास चतुर्थ श्रेणी स्टाफ रखने का कोई प्रावधान नहीं है। यही वजह है कि वहां सफाई की समस्या हमेशा बनी रहती है। ऐसे में स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों को हो सफाई की व्यवस्था करना पड़ती है। यह बात संज्ञान में आने पर महापौर ने नगर निगम से ऐसे स्कूलों की सफाई का संकल्प लिया और अभियान शुरू करवा दिया।
लपरवाहों पर होगी कड़ी कार्रवाई
महापौर पटेल ने साफ कहा है कि नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं जाएगी। कार्य में लापरवाही बररतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन / सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वहां ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें।
इनका वेतन काटा, नोटिस जारी हुआ
निरीक्षण के दौरान सफाई मित्र रामकन्याबाई - अर्जुन, लक्ष्मीबाई - किशोर, रानीबाई - आजाद, अंशुल - दिनेश, विशाल - प्रहलाद, राधेश्याम - रामदयाल, विकास - मुकेश, पूनमबाई - कमल, अर्जुन - छगनलाल, बलराम - सुन्दरलाल, मंगेश - रमेश, सुनीता - राजेश, राजेश - दुलीचन्द, विनोद - भुरूलाल, अवतार - धनराज, जितेन्द्र - बाबूलाल व महेया - पंचम सहित 17 कर्मचारी बिना सूचना के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इन सभी का एक दिवस का वेतन काटा जाकर सेवा से बर्खास्त / निलबंन का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।