MPPSC EXAM ALERT ! सहायक प्राध्यापक पद के लिए राज्य पात्रता परीक्षा 15 दिसंबर को, जिले में 15 केन्द्रों पर 4202 अभ्यर्थी होंगे शामिल

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए राज्य पात्रता परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। 15 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए रतलाम जिले में 15 केंद्र बनाए गए हैं।

MPPSC EXAM ALERT ! सहायक प्राध्यापक पद के लिए राज्य पात्रता परीक्षा 15 दिसंबर को, जिले में 15 केन्द्रों पर 4202 अभ्यर्थी होंगे शामिल
राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन 15 दिसंबर को होगा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) द्वारा सहायक प्राध्यापक पद की भर्ती के लिए राज्य पात्रता परीक्षा-2024 का आयोजन 15 दिसंबर को होगा। रतलाम जिले में यह 15 केन्द्र पर आयोजित होगी। इसमें जिले के 4202 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

अधिकृत जानकारी के अनुसार राज्य पात्रता परीक्षा-2024 के लिए आयोग द्वारा सेवानिवृत आईएएस सी. बी. सिंह को रतलाम जिले का ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। इस परीक्षा में जिले में 4202 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय सुबह 11:15 बजे रहेगा।

यह रहेगा वर्जित

परीक्षा केंद्र पर जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। पेंसिल, रबर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, ज्यामिति कंपास, व्हाइटनर एवं एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लेचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमड़े के बंध, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी आदि भी वर्जित है।