बड़ी खबर : 1 से 12 फरवरी तक बंद रहेगा डाट की पुलिया वाला रास्ता, सड़क की मरम्मत होने से रेलवे ने दी वैकल्पिक मार्ग के उपयोग की सलाह
रतलाम की डाट की पुलिया के नीचे की जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए 1 से 12 फरवरी तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रेलवे कॉलोनी और शहर को जोड़ने वाली डाट की पुलिया के नीचे की सड़क काफी खराब हो है। रेलवे द्वारा इसकी मरम्मत कराई जाना है। इसके चलते रेलवे ने इससे होने वाली आवाजाही 12 दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया है। रेलवे ने इस दौरान लोगों को वैकल्पिक मार्ग के उपयोग की सलाह दी। है।
डाट की पुलिया पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के मुम्बई-दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर स्थित है। सवा सौ साल से ज्यादा पुरानी इस पुलिया के नीचे की सड़क से रोज हजारों लोग गुजरते हैं। रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया सड़क काफी खराब है जिससे 1 से 12 फरवरी 2023 तक इसकी मरम्मत का कार्य चलेगा। इसके चलते इस दौरान डाट की पुलिया से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही 01 फरवरी 2023 को सुबह 08.00 बजे से 12 फरवरी 2023 की रात 20.00 बजे तक बंद रहेगी। मीणा के अनुसार इस दौरान उपलब्ध अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जा सेकगा।