रत्नपुरी के महाराजा श्री गढ़ कैलाश सोमवार को शाही ठाठ से करेंगे नगर की सैर, कलेक्टर और एसपी करेंगे आरती, विभिन्न संस्थाएं करेंगी स्वागत-वंदन
सावन के अंतिम सोमवार को श्री गढ़ कैलाश की शाही सवारी निकलेगी। कलेक्टर और एसपी श्री गढ़ कैलाश की पूजा-अर्चना करेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रत्नपुरी के महाराजा श्री भगवान गढ़ कैलाश की शाही सवारी सावन के अंतिम सोमवार (28 दिसंबर) को निकलेगी। राजशाही ठाठबाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले भोलेबाबा की आरती और पूजा कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी राहुल कुमार लोढ़ा करेंगे।
श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति अध्यक्ष सतीश भारतीय ने बताया कि समिति द्वारा श्रावण मास धूमधाम से अनुष्ठान किए जा रहे हैं। श्रावण के अंतिम सोमवार 28 अगस्त को श्री गढ़ कैलाश की शाही सवारी निकलेगी। सवारी की पूजा-अर्चना दोपहर 3.30 बजे जिलाधीश नरेन्द्रकुमार सूर्यवंशी एवं जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा की जाएगी। इसके बाद रतलाम के महाराजा श्री गढ़ कैलाश सवारी के रूप में नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
ये होंगे मुख्य आकर्षण
समिति के प्रचार सचिव सूरजमल टांक ने बताया कि शाही सवारी के मुख्य आकर्षण में बाबा भोलेनाथ की पालकी, भगवान विष्णु के तीन अवतार की झांकी और उज्जैन का गणेश बैंड, केदारनाथ मंदिर का प्रतीक स्वरूप एवं निम्बाहेड़ा के कलाकारों की टीम की शिव बारात होगी। रतलाम के स्काउट की टीम और डीजे, ढोल ताशे के साथ बड़ी संख्या में शिव भक्त शाही सवारी में साथ रहेंगे।
इन्होंने की धर्म लाभ लेने की अपील
श्री गढ़ कैलाश सेवा समिति ट्रस्ट के संरक्षक सतीश राठौर, प्रदीप कटारिया, संयोजक कैलाश झालानी, अध्यक्ष सतीश भारतीय, उपाध्यक्ष कैलाश राठौड़, नरेश पाटीदार, अमृत कटारिया, नारायण देतवाल, राजेन्द्र पंवार, बद्रीलाल व्यास, राजू केलवा, सूरजमल टांक, कन्हैयालाल राठौड़ सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी धर्मप्रेमी जनता से धिकाधिक संख्या में पधार कर आरती एवं प्रसादी का लाभ लेने की अपील की है।
विभिन्न संगठन करेंगे शाही सवारी का स्वागत
श्री सनातन धर्मसभा एवं महारुद्र यज्ञ समिति द्वारा श्री गढ़ कैलाश, श्री सिद्धेश्वर महादेव, श्री धनेश्वर महादेव, श्री मौजीशंकर महादेव, श्री टेकेश्वर महादेव की शाही सवारियों का स्वागत वंदन किया जाएगा। दोपहर दोपहर 3.30 बजे चांदनी चौकचौराहे पर स्वागत किया जाएगा। सुबह में चांदनी चौक में स्वागत किया जाएगा।
इसी तरह सनातन सोशल ग्रुप द्वारा डालू मोदी बाजार चौराहे पर श्री गढ़ कैलाश की शाही सवारी का स्वागत किया जाएगा। शाम पांच बजे रतलाम नगर के राजाधिराज भगवान श्री गढ़ कैलाश की शाही सवारी का स्वागत होगा। यहां मारुति ग्रुप द्वारा भी स्वागत किया जाएगा। ग्रुप शाम 6 बजे डालूमोदी बाजार स्थित श्री लिमड़ेश्वर महादेव मंदिर पर आरती और 6.30 बजे प्रसादी का वितरण किया जाएगा। ग्रुप फूलों की वर्षा करेगा और केसरिया लस्सी और फरियाली खिचड़ी का वितरण करेगा। ग्रुप द्वारा धर्लमालुओं से शामिल होने की अपील की गई है। इससे पूर्व सहश्रधारा अभिषेक भी किया जाएगा।
श्री कुबरेश्वर महादेव की महाआरती होगी
श्री कुबेरेश्वर महादेव मंदिर हिम्मत नगर कॉलोनी में सोमवार को भगवान का आकर्षक शृंगार किया जाएगा। रात 8.30 बजे भोलेनाथ की महाआरती कुबरेश्वर सेवा समिति और हिम्मत नगर कॉलोनी के नागरिकों द्वारा की जाएगी। प्रसादी का वितरण भी होगा।