नाहर कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाकर दिया ईको फ्रैंडली गणेशोत्सव मनाने का संदेश, वे आज इन्हीं की करेंगे पूजा

शहर के नाहर कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने मिट्टी की गणेश प्रतिमाएं बना कर ईको फ्रैंडली गणेश महोत्सव मनाने का संदेश दिया।

नाहर कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाकर दिया ईको फ्रैंडली गणेशोत्सव मनाने का संदेश, वे आज इन्हीं की करेंगे पूजा
नाहर कॉन्वेंट हा.से. स्कूल के बच्चों ने मिट्टी से गणेश प्रतिमाएं बनाकर ईको फ्रैंडली गणेश महोत्सव मनाने का संदेश दिया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगातार जागरूकता आ रही है। इसका प्रभाव तीज-त्योहारों में साफ नजर आ रहा है। खासकर बच्चों में इसे लेकर काफी उत्साह है। गणेश चतुर्थी पर विराजित करने के लिए स्कूली बच्चे खुद मिट्टी की प्रतिमाएं बना रहे हैं।

हर उत्सव को खुशी, शांति और समृद्धि व पर्यावरण के रंगों के साथ जोड़कर मनाना भारतीय परंपरा की रीत है। इसी रीत को आगे बढ़ाते हुए शहर के जैन कॉलोनी महलवाड़ा स्थित नाहर कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने गणपति भगवान की मूर्तियां मिट्टी से बनाईं। पर्यावरण के अनुकूल व सुंदर रंगों से सजी इन प्रतिमाओं के जरिए विद्यार्थियों ने ईको फ्रैंडली गणेश महोत्सव मनाने का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर