रतलाम जिले में 24 घंटे में 8 इंच बारिश, सोमवार को भी आंगनवाड़ियों और स्कूलों की छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

बीते 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 8 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। रविवार और सोमवार को भी भारी बारिश के अलर्ट के चलते कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

रतलाम जिले में 24 घंटे में 8 इंच बारिश, सोमवार को भी आंगनवाड़ियों और स्कूलों की छुट्टी घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रतलाम जिले में बारिश का असर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिले में बीते 24 घंटे में 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले के बाजना विकासखंड में 11 इंच जबकि रतलाम में 10 इंच बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भी भारी बारिश का रेडअलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

यह भी पढ़ें... झूम के बरसा भादौ : 24 घंटे में बाजना में गिरा 10 इंच पानी, जिले में दर्ज हुई औसत 5 इंच से अधिक बारिश, नदी-नाले उफने, धोलावड़ के सभी गेट खुले

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के अनुसार लगातार हो रही अति वर्षा एवं उससे उत्पन्न स्थितियों को देखते हुए रतलाम ज़िले के सभी स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों में अवकाश घोषित किया गया है। यदि सोमवार को कोई परीक्षा है तो वह अंतिम पेपर के बाद होगी। कलेक्टर के अनुसार शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मचारी कार्य पर उपस्थित रहेंगे। छुट्टी का यह आदेश कॉलेज (महाविद्यालयों) के लिए लागू नहीं होगा।

रतलाम सहित 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा रविवार (17 सितंबर) को रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, इंदौर सहित 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ये जिले रेड अलर्ट जोन में बताए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि इन जिलों में 8 इंच से भी अधिक बारिश होगी।  जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। इन जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में 8 इंच से अधिक बारिश की संभावना व्यक्ति की है। इसके अलावा बुरहानपुर, खंडवा, आगर, देवास तथा नीमच जिले में दो से चार इंच तक बारिश का अनुमान है। जबकि खरगोन, बड़वानी, उज्जैन तथा मंदसौर जिले भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है। 

यह भी पढ़ें... रतलाम जिले में 36 घंटे में 10 इंच से अधिक बारिश, दो-तीन दिन अतिवृष्टि का अलर्ट, कलेक्टर ने जिलेवासियों को दिया यह संदेश

रतलाम जिले में यह रहा बारिश का हाल

बीते 24 घंटों के दौरान रतलाम जिले में औसत 190.50 मिमी (करीब 8 इंच) बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक बारिश बाजना विकासखंड में 282 मिमी व सबसे कम आलोट क्षेत्र में 39 मिमी दर्ज हुई। रावटी क्षेत्र में 262 मिमी, रतलाम में 242 मिमी, सैलाना में 205 मिमी, पिपलौदा में 190 मिमी, ताल में 183 मिमी, जावरा में 121 मिमी पानी गिरा।

अब तक सबसे ज्यादा बाजना में बरसा पानी

जिले में अब तक सर्वाधिक बारिश बजाना क्षेत्र में 1630 मिमी दर्ज हुई है। वहीं सबसे कम पिपलौदा क्षेत्र में 925 मिमी हुई। आलोट क्षेत्र में 1096 मिमी, जावरा में 1198 मिमी, ताल में 1009 मिमी, रतलाम में 1168 मिमी, रावटी में 1204 मिमी, सैलाना में 1255 मिमी पानी बरसा।

यह भी पढ़ें... टाटानगर के वनवासी आश्रम के घरों में घुसा बारिश का पानी, सेवा भारती ने 45 से अधिक जरूरतमंदों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचाया, भोजन की व्यवस्था भी की

पिछले साल से ढाई इंच अधिक

जिले में अब तक औसत रूप से 1185.63 इंच बारिश हुई जो गत वर्ष इस अवधि तक हुई 1122.10 मिमी बारिश से 63.53 मिमी अधिक है। यानी पिछले साल से इस बार औसत करीब ढाई इंच अधिक बारिश हुई है। अगर विकासखंडवार आंकड़े देखें तो तो आलोट में 145 मिमी, जावरा में 171 मिमी, पिपलौदा में 73 मिमी और सैलाना में 37 मिमी बारिश गत वर्ष की तुलना में कम है। गत वर्ष 16 सितंबर 2022 को सिर्फ रावटी में 12.20 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

यह भी पढ़ें... बारिश ने रोकी 39 ट्रेनों की राह : अमरगढ़-पंचपिपलिया के बीच लगातार बदल रहा ट्रैक पैरामीटर, अप ट्रैक सस्पेंडेड, 28 ट्रेन के रूट बदले, 7 रद्द, 4 शॉर्ट टर्मिनेट