ये हैं अमन के दुश्मन व अलसुफा के सदस्य जिन्होंने रची आतंकी साजिश, गृह मंत्री डॉ. मिश्रा बोले- ऐसा हर आतंकी फन कुचल देंगे, देखें वीडियो...
राजस्थान में रतलाम के तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। मप्र एटीएस और रतलाम पुलिस ने उनके तीन और साथियों को रतलाम से गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस के हवाला कर दिया। साथ उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर से प्रहार भी किया। मप्र के गृह मंत्री ने इसके लि एरतलाम पुलिस को बधाई देते हुए आतंक का पर्याय बने सभी संगठनों को सख्त चेतावनी भी दी है।
राजस्थान में बम धमाके करने की साजिश रचने वाले आरोपियों के तीन और साथियों को रतलाम पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी आतंकियों के अवैध निर्माण किए ध्वस्त
एसीएन टाइम्स @ रतलाम / भोपाल । पुलिस और एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक एकत्र करने, परिवहन करने तथा उससे धामाके कर जान-माल को नुकसान पहुंचाने वाली आतंकी साजिश रचने वाले गिरोह के 6 सदस्यों गिरफ्तार कर लिया है। कट्टरपंथी संगठन अलसुफा के इन सदस्यों की पुलिस ने कर्मकुंडली भी तैयार कर ली है और इनके नेटवर्क ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आतंक पर प्रहार मिशन के तहत पुलिस ने रतलाम आरोपियों के मकानों को शुक्रवार को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। इसके लिए मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रतलाम पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने कहा है ऐसे हर फन को कुचला जाएगा जो प्रदेश में आतंक फैलाने के लिए उठेगा।
राजस्थान के जयपुर को बम धमाकों से दहलाने की साजिश के आरोप में रतलाम के तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद रतलाम पुलिस और मप्र एटीएस अलर्ट मोड में है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया अब तक गिरोह और अलसुफा के 6 सदस्यों को चिह्नित कर हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही इन आरोपियों के द्वारा कि एगए अवैध और अनियमित निर्माणों को भी रतलाम जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ध्वस्त किय गया है। गिरोह के अन्य सदस्य और मददगारों की पहचान कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने रतलाम पुलिस को बधाई
मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अलसुफा संगठन के तीन आतंकी सदस्यों कों गिरफ्तार करने पर रतलाम पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि आतंकी इमरान कई दिनों से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था और पुलिस की इस पर निगाह थी। 2014 अपनी गतिविधियां प्रारंभ की थी सामाजिक कार्य के रूप में। यह हार्डकोर अपराधी के तरह था और यह सीरिया भी जाना चाहता था। इसे उस समय जेल में एक साल के लिए रखा था लेकिन इसने अपने तीन लोगों को विस्फोटक सामग्री लेकर राजस्थान भेजा। वो तीनों लोग राजस्थान में पकड़े गए। उसके बाद प्राप्त तथ्यों के आधार पर मप्र पुलिस ने इसके मास्टर माइंड सरगना और हार्डकोर अपराधी इमरान को और इसके दो साथियों आमीन शेरानी और आमीन खान को पकड़ा।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा के अनुसार 30 मार्च को जो पकड़े गए थे सैफुल्ला, अल्तमस और जुबेर इस तरह ये छह लोग हिरासत में हैं। इमरान और दो अन्य को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर राजस्थान पुलिस को सौंपा है। गृह मंत्री सख्त लहजे में कहा है कि चाहे सिमी का नेटवर्क हो, चाहे जेएनवी हो, चाहे पीएफआई हो और चाहे यह (अलसुफा) संगठन हो, कोई भी मप्र में सिर उठाने की कोशिश न करे। सबके फन कुचले जाएंगे। मप्र पुलिस किसी को छोड़ने वाली नहीं है।
आतंक के इन सौदागरों पर हुआ पुलिस-प्रशासन का प्रहार
- इमरान पिता मोहम्मद खान का मोहननगर स्थित मकान और जुलवानिया स्थित पोल्टी फॉर्म।
- आमीन मोबाइल पिता अजीम शेरानी का विक्रम नगर स्थित मकान।
- अल्तमस खान पिता बशीर का ऑफिसर कॉलोनी मेन रोड पर स्थित मकान।
- आमीन फावड़ा पिता असलम खान का शेरानीपुरा स्थित मकान।
- जुबेर पिता हाजी फकीर मोहम्मद का आनंद कॉलोनी का हयात टॉवर के पास स्थित मकान।
- सैफुद्दीन पिता रमजानी शेरानीपुरा।