बिस्किट में छिपा पाकिस्तानी षड्यंत्र ! बच्चों के हाथों में झंडा और 'जश्न-ए-आजादी' का गुब्बारा देख मच गया हड़कंप

झालावाड़ में बिस्किट पैकेट से निकला पाकिस्तानी झंडे वाला गुब्बारा ! 'जश्न-ए-आजादी' का संदेश देख हिल गया परिवार। साजिश के नेटवर्क में राजस्थान, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के तार जुड़ने का अंदेशा। सप्लायर गिरफ्तार। क्या ये पाकिस्तान की साजिश है?

बिस्किट में छिपा पाकिस्तानी षड्यंत्र ! बच्चों के हाथों में झंडा और 'जश्न-ए-आजादी' का गुब्बारा देख मच गया हड़कंप
बिस्किट में निकला पाकिस्तान की आजादी का मैसेज और झंडे वाला गुब्बारा।

- हिंदू संगठनों का आक्रोश – राष्ट्र-विरोधी साजिश का आरोप

- माहौल बिगाड़ने के लिए बच्चों को बनाया निशाना

- बच्चों के बिस्किट पैकेट से निकला पाकिस्तानी झंडे वाला गुब्बारा

एसीएन टाइम्स @ झालावाड़ / रतलाम । झालावाड़ के गंगधार में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। बच्चों के बिस्किट पैकेट खोलते ही पाकिस्तानी झंडे वाला गुब्बारा निकला, जिसमें 14 अगस्त और 'जश्न-ए-आजादी' का उर्दू संदेश था। परिवार ने तुरंत पुलिस बुलाई, और खबर फैलते ही हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए। आरोप है कि यह पाकिस्तान की राष्ट्र-विरोधी साजिश है, जो बच्चों को टारगेट कर माहौल बिगाड़ रही है। रतलाम के आलोट से सप्लाई हुए बिस्किटों का नेटवर्क हावड़ा तक जाता है। पुलिस ने सप्लायर दिलीप कामरिया को गिरफ्तार कर लिया है। क्या यह महज गलती है या सुनियोजित प्लान? पूरी जांच जारी है।

मामल झालावाड़ के गंगधार उपखंड के उन्हेल नागेश्वर कस्बे में सामने आया। यहां एक व्यक्ति ने अपने बच्चों के लिए आलोट रोड स्थित प्रहलाद राठौर नामक व्यवसायी की किराने की दुकान से बिस्किट खरीदे। उसने बिस्किट का पैकेट बच्चों को देकर अपना काम करने लगा। बच्चों ने पैकेट खोला तो उसमें सफेद गुब्बारे निकले। उन्होंने उसे फुलाया तो उस पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था और 14 अगस्त की तारीख तथा उर्दू में कुछ लिखा हुआ था। गुब्बारे में ऊर्दू में जश्न-ए-आजादी लिखा हुआ था। यह देख परिवार वालों के होश फाख्ता हो गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

आग की तरह फैली खबर

बिस्किट के पैकेट में पाकिस्तानी झंडे और वहां के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने का संदेश वाला गुब्बारा मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। हिंदू संगठनों को पता चला तो वे भी इकट्ठा हो गए और नारेबाजी की। उन्होंने इस मामले में राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि पाकिस्तान छोटे बच्चों को टारगेट बना रहा है और देश में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है।

रतलाम जिले से आए थे बिस्किट

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तत्काल किराना व्यवसायी प्रहलाद राठौर से पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट से बिस्किट के पैकेट सप्लाई हुए हैं। उसने आलोट के बस स्टैंड के पास स्थित पवन जनरल स्टोर से बिस्किट के पैकेट खरीदे थे। इसके संचालक का नाम दिलीप कामरिया बताया जा रहा है। यह पता चलते ही पुलिस टीम आलोट के लिए रवाना हो गई थी। जानकारी मिलने पर रतलाम पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस द्वारा आलोट से बिस्किट सप्लायर दिलीप कामरिया को गिरफ्तार कर लिया है।

निर्माता का पता हावड़ा का

पड़ताल में पता चला है कि आलोट के दिलीप कामरिया ने इंदौर से बिस्किट मंगवाए थे। इनमें 20 पैकेट गुब्बारे वाले निकले हैं। बिस्किट के पैकेट पर निर्माता कंपनी का पता पश्चिम बंगाल के हावड़ा का छपा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।