ढोढर पुलिस को सफलता ! 200 ग्राम MDMA के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एक आरोपी फरार, 20 लाख रुपए है जब्त मादक पदार्थ की कीमत
रतलाम की ढोढर पुलिस ने एमडीएमए की तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे डग्र उपलब्ध करवाने वाले आरोपी की तलाश जारी है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र की ढोढर चौकी की पुलिस ने 200 ग्राम MDMA (मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन) ड्रग के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। जब्तशुदा मादक पदार्थ का अनुमानित मूल्य करीब 20 लाख रुपए बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ MDMA की डिलीवरी के लिए ढोढर के कलालिया फन्टा जाने जाने वाला है। सूचना की तस्दीक के बाद चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रघुवीर जोशी ने टीम को एक्टिव किया। टीम ने तत्काल घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी शिवलाल पिता रामलाल मालवीय (35) निवासी परवलिया को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास MDMA ड्रग मिला। तौल करवाने पर उसका वजन 200 ग्राम पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के तहत मादक पदार्थ जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
समद खान ने उपलब्ध करवाया था मादक पदार्थ
पूछताछ के दौरान आरोपी शिवलाल ने बताया कि उक्त MDMA ड्रग उसे समद खान पठान, निवासी परवलिया ने 2–3 दिन पूर्व उपलब्ध करवाया था। उसके द्वारा डिलीवरी के लिए मंगवाई गई थी। थाना रिंगनोद पर आरोपी शिवलाल मालवीय एवं फरार आरोपी समद खान पठान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 06/2026, धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इनकी सराहनीय भूमिका रही
कार्रवाई में उप निरीक्षक रघुवीर जोशी, सहायक उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रधान आरक्षक राहुल उपाध्याय, आरक्षक जितेन्द्र व्यास, मुकेश गेहलोत, शोभाराम शर्मा, कृष्णपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह जगावत की सराहनीय भूमिका रही।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
