बाघ की फांसी लगने से मौत, पन्ना टाइगर रिजर्व के पास क्लच वायर से पेड़ पर लटका मिला शव, लोग बोले- यह सुसाइड कैसे कर सकता है

पन्ना टाइगर रिजर्व के पास छतरपुर जिले के जंगल में एक पेड़ पर बाघ का शव लटका मिला है। शव लोहे के क्लच वायर से लटका हुआ था। यह शिकार है या दुर्घटना इसकी जांच की जा रही है।

बाघ की फांसी लगने से मौत, पन्ना टाइगर रिजर्व के पास क्लच वायर से पेड़ पर लटका मिला शव, लोग बोले- यह सुसाइड कैसे कर सकता है
फांसी के फंदे पर लटका मिला बाघ का शव।

एसीएन टाइम्स @ ललितपुर । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी और चौंकाने वाली खबर आ रही है। यहां पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे छतरपुर जिले के जंगल में एक बाघ की फांसी लगने से मौत का मामला सामने आया है। यहां क्लच वायर के फंदे से बाघ का शव लटका मिला है। यह देखने वालों का कहना है कि- आखिर बाघ सुसाइड कैसे कर सकता है?

टाइगरों (बाघों) की लगातार मौत हो रही मौतों के कारण पन्ना जिला चर्चा में हैं। यहां छतरपुर जिले के उत्तर वन मंडल क्षेत्र देवेंदनगर की विक्रमपुर नर्सरी के पास एक वयस्क आदमकद शरीर वाले बाघ का श्व क्लच वायर से एक पेड़ से लटटका मिला। इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही वन विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व का अमला घटनास्थल पर पहुंच गया है। होश उड़ा देने वाली यह घटना लोगों के गले नहीं उतर रही है। उनकी यह समझ नहीं आ रहा कि कोई बाघ यहां कैसे पहुंचा और फिर वह फांसी के फंदे से कैसे लड़क गया। 

पोस्टमार्टम से स्पष्ट होगा मामला

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोटमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही वन विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने पड़ताल भी शुरू कर दी है। सीसीएफ संजीव झा के अनुसार पड़ताल जारी है। यह शिकार है अथवा दुर्घटना, इसका पता लगाया जा रहा है। यहां बाघ की मौजूदगी को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है इससे काफी कुछ स्पष्ट हो सकेगा।