मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना : रतलाम जिले से आज 220 यात्री जगन्नाथ पुरी तीर्थ दर्शन के लिए होंगे रवाना
रतलाम जिले से 220 यात्री 5 सितंबर को सुबह विशेष ट्रेन से जगन्नाथ पुरी की यात्रा के लिए रवाना होंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 5 सितंबर को रतलाम से 220 यात्री जगन्नाथपुरी तीर्थ दर्शन के लिए रवाना होंगे।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि तीर्थ यात्रियों को रवाना होकर ट्रेन रतलाम के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से रवाना होगी। इसके लिए यात्री सुबह 7 बजे रेलवे स्टेशन पर उपस्थित होंगे। ट्रेन रतलाम से रवाना होकर मंदसौर, नीमच होते हुए जगन्नाथपुरी पहुंचेगी। तीर्थ यात्रियों में अनुरक्षक सुरक्षाकर्मी तथा डॉक्टर भी रहेंगे।