सेवानिवृत होने पर सहायक शिक्षक और लेखक डॉ. प्रवीणा दवेसर का प्रो. अज़हर हाशमी ने किया सम्मान

प्रो. अज़हर हाशमी ने शिक्षक एवं लेखक डॉ. प्रवीणा दवेसर का स्वागत किया। इस दौरान उनके कार्यों पर भी प्रकाश डाला।

सेवानिवृत होने पर सहायक शिक्षक और लेखक डॉ. प्रवीणा दवेसर का प्रो. अज़हर हाशमी ने किया सम्मान
डॉ. प्रवीणा दवेसर का सम्मान करते प्रो. अजहर हाशमी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम शहर के हाट रोड स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक पद पर पदस्थ लेखिका डॉ. प्रवीणा दवेसर सेवानिवृत्त हो गईं। सेवानिवृत्ति पर साहित्यकार व चिंतक प्रो. अज़हर हाशमी ने सम्मान किया।

प्रो. हाशमी ने कहा कि डा. दवेसर एक अच्छी शिक्षिका होने के साथ ही लेखिका भी है। वे साहित्य में भी गहरी रुचि रखती हैं तथा समय-समय पर वे अलग-अलग विषयों पर लेख लिखती रहती हैं। डॉ. दवेसर ने विक्रम विश्वविद्यालय से पीएचडी की और आठ वर्ष तक जिला शिक्षा केंद्र में सेवाएं दीं। इस दौरान बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। डॉ. दवेसर ने करीब आठ वर्ष तक राजभवन भोपाल में भी सेवाएं दी। इस दौरान उदगार संस्था की अध्यक्ष डॉ. अनिला कंवर, उपाध्यक्ष श्वेता नागर, रचना शर्मा आदि ने भी डॉ. दवेसर का स्वागत किया।