जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6ठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन जारी, आज आखिरी तारीख
जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6ठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इसकी आखिरी तारीख 17 अगस्त है।
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2024 के ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त तक www.navodaya.gov.in एवं https:/cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अन्तर्गत आलोट, जावरा एवं बाजना तीनों विकासखण्डों में आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत एवं उसी विकासखण्ड में निवासरत छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के प्राचार्य ने बताया कि नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 30 जनवरी 2024 को पूर्वान्ह में रतलाम जिले के आलोट, जावरा एवं बाजना में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त चयन परीक्षा में आलोट, जावरा एवं बाजना विकासखण्डों के कक्षा 5वीं में सत्र 2023-24 में मान्यता प्राप्त संस्थाओं में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं, जिनकी जन्म दिनांक 01.05.2012 से 31.07.2014 तक हो।