विद्यार्थी ध्यान दें ! आपको परीक्षा का भूत नहीं सताए इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’, समिति गठित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों से रूबरू होकर परीक्षा को सहज भाव से लेने का आह्वान करेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विद्यार्थियों के दिलो-दिमाग के परीक्षा के भूत का डर बाहर निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इसके लिए भाजपा द्वारा एक समिति का गठन भी किया गया है जो इस आयोजन के दौरान विद्यार्थियों की मदद करेगी।
परीक्षाएं आने वाली हैं जिसे लेकर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को चिंता सताने लगी है। इसी चिंता से मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन और सीधा प्रसारण 27 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रदेश के सभी विद्यालयों में किया जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष ने रतलाम में एक समिति का गठन किया है। समिति में रेखा गौतम, दिव्या शर्मा एवं आरती ठक्कर को शामिल किया गया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थी दहशत के माहौल से दूर रहें और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे सकें, इसके लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के तहत् सभी जगह प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का वितरण भी किया जाएगा। विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।