आज की शाम शहीदों के नाम : भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की स्मृति में स्वरांजलि, औषधि युक्ति आहुति और रुद्राक्ष की प्रसादी का होगा आयोजन
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रतलाम में 23 मार्च की शाम देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान राष्ट्र कल्याण की कामना से हवन होगा जिसमें औषधि युक्त आहुति दी जाएंगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । माँ भारती के सच्चे सपूतों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने अपने प्राण हंसते-हंसते देश को आजाद कराने के लिए लुटा दिए थे। ऐसे शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 23 मार्च की शाम सुरों से सजेगी। इस दौरान औषधि युक्त आहुतियां दी जाएंगी और रुद्राक्ष की प्रसादी भी होगी।
सामाजिक कार्यकर्ता कमल गुरनानी ने बताया शहीदों को श्रद्धांजिल देने के लिए बुधवार को शाम 7.30 बजे इंद्रानगर में अंबर किराना के पास आयोजन किया गया है। इसमें रोहित म्यूजिकल ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्र उत्थान के संकल्प के साथ औषधि युक्त आहुति दी जाएगी। इस मौके पर रुद्राक्ष प्रसादी वितरण भी किया जाएगा। गुरनानी सहित आयोजन समिति ने सभी देशभक्तों से शरीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्ति करने और आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।