रंग पंचमी की गेर का रूट साफ करने नगर निगम ने उतारी 80 सफाई मित्रों की टीम ताकि त्योहार के अगले दिन नजर न आए गंदगी, रात 3 बजे तक चली सफाई

रतलाम नगर निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता की दौड़ में अव्वल आने के लिए रात में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को रंग पंचमी पर निकली रंगारंग गेर के रूट की भी सफाई रात में ही करने का निर्णय लिया गया।

रंग पंचमी की गेर का रूट साफ करने नगर निगम ने उतारी 80 सफाई मित्रों की टीम ताकि त्योहार के अगले दिन नजर न आए गंदगी, रात 3 बजे तक चली सफाई
रंग पंचमी की गेर के रूट की सफाई करते सफाई मित्र।

इंदौर की तर्ज पर रतलाम में पहली बार रंग पंचमी की गेर के बाद ही शुरू हो गई सफाई

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वच्छता के मामले में इंदौर ने झंडे गाड़ रखे हैं। रंग पंचमी पर निकली गेर के रूट को भी तत्काल साफ कर दिया गया। पहली बार ऐसा रतलाम शहर में भी देखने को मिला। यहां रंग पंचमी की गेर के रूट को रात में ही साफ करने के लिए नगर निगम ने 80 सफाई मित्रों की टीम उतार दी ताकि अगले दिन गंदगी नजर न आए। सफाई अभियान रात 3 बजे बाद तक चला।

स्वच्छ सर्वेक्षण की शुरू हो चुका है। इसके चलते नगर निगम द्वारा विगत कई दिनों से रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था संचालित की जा रही है। मंगलवार को रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था रंग पंचमी पर निकली गेर के रूट पर केंद्रित रही। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम निर्देश पर आयुक्त सोमनाथ झारिया ने स्वच्छता से जुड़ अमले को गेर के रूट की सफाई रात में करने की ताकीद की। इसके चलते 80 सफाई मित्रों को पूरा रूट साफ करने के लिए सड़क पर उतारा गया। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए. पी. सिंह के मार्गदर्शन में और जोन प्रभारी विनय सिंह चौहान,  किरण चौहान और धर्मेंद्र दोगाया के नेतृत्व में रात 10 बजे बाद शुरू हुई।

सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह ने एसीएन टाइम्स को बताया दो वर्ष बाद शहर में हर्षोल्लास के साथ रंग पंचमी का त्योहार मनाया गया। इस दौरान निकली गेर ने शहर में करीब 4 किलोमीटर का सफर तय किया। इस पूरे रूट की रात में ही सफाई की जा रही है। पूरा रूट दो से ढाई घंटे के भीतर साफ करने का लक्ष्य तय किया है। इसमें रानी जी का मंदिर, हरदेवलाला की पीपली, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखीपुल, नौलाईपुरा, घास बाजार, डालूमोदी बाजार, लोहार रोड, शहीद चौक सहित इलाके शामिल हैं। बता दें कि, इंदौर में रंग पंचमी की गेर निकलने के बाद पूरे रूट की सफाई रात में ही कर दी जाती है। इसी को देखते हुए रतलाम में भी पहली बार प्रयोग किया गया।

रात 1.30 बजे आयुक्त ने किया निरीक्षण

रंग पंचमी के बाद की सफाई व्यवस्था देर रात रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में तब्दील हो गई। इसका जायजा लेने रात करीब 1.30 बजे नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया पहुंचे। उन्होंने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सिंह को काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने को लेकर निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि बिना अनुमति गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारियों की जानकारी तत्काल दें। ऐसे कर्मचारियों का न सिर्फ वेतन काटा जाएगा बल्कि उन्हें निलंबित और बर्खास्त भी किया जाएगा। आयुक्त झारिया ने बताया कि उन्होंने सफाई व्यवस्था में लगे ड्राइवर और अन्य कर्मचारियों के नहीं आने पर तथा कहीं भी नाली का पानी सड़क पर आने पर संबंधित जोन इंचार्ज का सात दिन का वेतन काटने के निर्देश दिया है।