छत भरने को लेकर हुए मामूली विवाद में चावल के खौलते पानी में डाल दिया युवक को, इंदौर रैफर, तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज

जिले के बाजना थाना क्षेत्र में एक युवक को खौलते पानी में डालने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

छत भरने को लेकर हुए मामूली विवाद में चावल के खौलते पानी में डाल दिया युवक को, इंदौर रैफर, तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज

बाजना थाना क्षेत्र के सेमलिया गांव की है घटना, नोतरे के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के आदिवासी बहुल विकासखंड के सेमलिया में एक युवक को तीन लोगों ने खौलते पानी में डाल दिया। इससे बुरी तरह झुलसे युवक को पहले जिला अस्पताल लाया गया है और वहां से इंदौर रैफर कर दिया। बाजना पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमले के प्रयास का केस दर्ज हुआ है।

बाजना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के सेमलिया गांव की 23 फरवरी की रात 10 बजे की है। पुलिस के अनुसार 23 फरवरी को सेमलिया निवासी निरमाबाई पति योगेश हारी के घर नोतरे का कार्यक्रम था। रात करीब 10 बजे सभी लोग खाना खा रहे थे। बियाटोंक निवासी कैलाश निनामा भी खाना खा रहा था और शम्भु पिता शांतु परोस रहे थे। तभी सेमलिया निवासी पंकज पिता कालू हारी, दिनेश पिता वारजी हारी और कैलाश पिता नारायण हारी आए वहां आ गए। वे कैलाश निनामा को गालियां देने लगे। दिनेश हारी ने पूछा कि- भाई महिपाल के मकान की छत क्यों नही भर रहा है। इस पर कैलाश निनामा ने कहा तुम लोग सामान के रुपए दोगे तो मैं छत भरूंगा।

बात-चीत अचानक ही विवाद में बदल गई और उनमें गाली-गलौच होने लगी। तभी पंकज हारी, दिनेश हारी और कैलाश हारी ने कैलाश निनामा को हाथ-पैर पकड़ कर उठाया और पास में रखे चावल के गरम पानी से भरे तपेले में डाल दिया। लगभग खौलते हुए पानी में डाले जाने से कैलाश निनामा बुरी तरह झुलस गया। इससे उसे तत्काल बाजना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे डॉक्टर ने इंदौर रैफर कर दिया। पुलिस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।