विधार्थी क्रेडाई संस्थान के प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का उपयोग करें और स्वयं को भविष्य की चुनौतियों के योग्य बनाएं– प्रो. कटारे

क्रेडाई संस्था द्वारा विधार्थियों को समय एंव आर्थिक प्रबंधन सिखाने के लिए सात दिवसीय तीसरा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया। तीसरे शिविर में कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के 40 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विधार्थी क्रेडाई संस्थान के प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का उपयोग करें और स्वयं को भविष्य की चुनौतियों के योग्य बनाएं– प्रो. कटारे
क्रेडाई द्वारा आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण में शामिल विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नागरिक अधिकार एवं लोकतांत्रिक जागरूकता संस्थान (क्रेडाई) द्वारा महाविद्यालयीन विधार्थियों के लिए तीसरे 7 दिवसीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर. के. कटारे ने विधार्थियों को प्रेरक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान का उपयोग करें और स्वयं को भविष्य की चुनौतियों के योग्य बनाएं। प्रो. कटारिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दीं। 

संस्था द्वारा शहर के महाविद्यालय में शिक्षारत युवाओं  को व्यवहारिक प्रशिक्षण / जानकारी मिले इसके लिए विशेष प्रशिक्षण कोर्स तैयार किया गया है। इसमें उन्हें उनके विषय के बारे में जानकारी दी गई और व्यवहारिक रूप में इसका प्रयोग कैसे हो, इसके बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण के समापन पर अतिथि के रूप में प्रो. सुरेश कटारिया एवं स्मिता चैतन्य भी मौजूद रहे। दोनों ने विधार्थियों का मार्गदर्शन किया और क्रेडाई संस्था के प्रयासों की सराहना की।

समय एवं आर्थिक प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

संस्था सा परिचय दीपक पुरोहित ने दिया। इस दौरान बताया गया कि विधार्थियों का अपने शिक्षा संस्थान से, परिवार से, समाज से जुड़ाव हो उसके लिए भी प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्था सचिव रवि पिरोदिया ने बताया कि संस्था ने विधार्थियों को समय एवं आर्थिक प्रबंधन के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। उनको पुरातन शिक्षा पद्धति के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण के अंत पर 40 विधार्थियों को प्रमाण-पत्र संस्था द्वारा प्रदान किए गए। प्रोग्राम संयोजक हर्षिता राठौड़ ने बताया कि विधार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें करियर गाइडेंस के साथ औधोगिक इकाई का निरीक्षण करवाया गया। 

शिक्षा व्यवस्था पर आधारित प्रतियोगिता का होगा आयोजन- व्यास

संस्था अध्यक्ष संदीप व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा शहर के युवाओं के लिए ऐसे प्रशिक्षण सत्र निंरतर आयोजित किए जा रहे हैं। इच्छुक छात्र अपने महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। संस्था इसके अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक विषयों जैसे शुद्ध भोजन एवं यातायात व्यवस्था पर जन जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करता है। आगामी दिनों में शिक्षा व्यवस्था पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। व्यास ने इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों से सहभागिता लेने कि अपील की है। समापन समारोह में संस्था के कमलेश मेहता, मंगल अग्रवाल, सुधांशु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।