28 जनवरी को 120 लोग कोरोना पॉजिटिव, 6 साल का बालक व 7 साल की बालिका से लेकर 85 साल के बुजुर्ग तक शामिल, जानें आज कहां होगा वैक्सीनेशन
रतलाम में जनवरी के 28वें दिन 120 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इनमें 6 साल के बालक से लेकर 85 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 100 से कम होने का नाम नहीं हो रही। 28 जनवरी को 120 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमितों में 6 साल का बालक और 7 साल की बालिका से लेकर 85 साल तक के बुजुर्ग शामिल हैं। जनवरी के 28वें दिन भी जिला जेल, 8 लेन निर्माण कैंपस का 18 वर्षीय युवक और जिला अस्पताल के ऑर्थोपैडिक वार्ड का एक मरीज भी शामिल है।
जिले में 111 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन, 6770 डोज लगाने का है लक्ष्य
जिले में वैक्सीनेशन का शेड्यूल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार जिले में कुल 111 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। इनमें से 78 केंद्रों में 15 से 17 साल तक के 2520 किशोरों को जबकि 33 केंद्रों पर 18 से अधिक उम्र के 4250 लोगों को टीके लगाए जाएंगे।
रतलाम शहर में 11 मोबाइल टीम 15 से 17 तक के किशोरों का करेंगी वैक्सीनेशन
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में 15 से 17 वर्ष के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रतलाम शहर में 28 जनवरी को 11 मोबाइल टीम 15 से 17 वर्ष के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन करेगी। एसडीम रतलाम शहर अभिषेक गेहलोत ने बताया कि ये मोबाइल टीम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ सक्रिय रहेगी और विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर अथवा किसी निर्धारित स्थान पर वैक्सीनेशन करेगी। उन्होंने बताया कि शहर में प्रिकॉशन डोज के लिए भी स्थान निर्धारित किए गए हैं। यहां पर हेल्थ वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। गहलोत ने बताया वैक्सीनेशन के लिए किए जा रहे विशेष अभियान से सभी जुड़ें और इसका लाभ लें।
अंजुमन ए फैज़ुस सादात ने किय मास्क का वितरण
मुस्लिम धर्म गुरू सय्यद नूरानी मिया अशरफ अल जिलानी के जन्मदिन के मौके पर अंजुमन ए फैज़ुस सादात रतलाम ने कोविड-19 महावारी से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया और मास्क लगाने लगाने की अपील की। इस अवसर पर मोहम्मद इकराम हुसैन, इमरान हुसैन, अनवर हुसैन, जाकिर हुसैन, फरहान खान, मोईन सोरांगी सहित एवं समस्त अंजुमन ए फैज़ुस सादात के सदस्य मौजूद थे।