आरक्षक की परीक्षा देने UP से आए मुन्ना भाई ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान संदेह होने पर छत से लगा दी छलांग, पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को धरदबोचा  

रतलाम की बिलपांक पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक मुन्नाभाई को दूसरे के स्थान पर आरक्षक भर्ती परीक्षा देने का प्रयास करते गिरफ्तार किया।

आरक्षक की परीक्षा देने UP से आए मुन्ना भाई ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान संदेह होने पर छत से लगा दी छलांग, पुलिस ने घेराबंदी कर दो युवकों को धरदबोचा  
यूपी के मुन्ना भाई पुष्पेंद्र यादव और राहुल यादव।

 एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आरक्षक भर्ती परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी और उसकी जगह परीक्षा देने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुन्ना भाई को बिलपांक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान संदेह हुआ तो इस मुन्ना भाई ने न सिर्फ वहां से दौड़ लगा दी बल्कि छत से नीचे भी कूद गया। हालांकि बाद में पकड़ा गया।

बिलपांक थाना प्रभारी ओ. पी. सिंह के अनुसार सातरुंडा स्थित मारुति स्कूल में आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पेपर होना था। अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश-पत्र, आधार कार्ड लेकर स्कूल पहुंच चुके थे और सत्यापन करवाकर परीक्षा हाल में प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान सत्यापन कर रही टीम को एक युवक पर संदेह हुआ। उन्होंने पूछताछ करनी चाही तो उसने छत की ओर दौड़ लगा दी और पीछे के दरवाजे से नीचे कूद कर भाग निकला। इधर, मौके पर मौजूद पुलिस हरकत में आई और युवक का पीछा किया। पुलिस ने घेराबंदी कर प्रीतमनकर-लोचीतारा गांव के बीच आरोपी युवक को धर-दबोचा।

पुलिस ने पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम पुष्पेंद्र पिता राकेश यादव (20) निवासी इशकपुर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश बताया। पुष्पेंद्र ने बताया कि वह परीक्षार्थी राहुल पिता शिवराम यादव (3) निवासी चंद्रपुर बकेवर, इटावा, उत्तर प्रदेश के स्थान पर परीक्षा देने आया था। राहुल ने उसे रुपए देने की बात कही थी जिससे वह उसके डॉक्यूमेंट और आधार कार्ड आदि लेकर यहां आया था। पुलिस ने उससे राहुल के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि वह भी रतलाम में है। पुष्पेंद्र द्वारा बताए अनुसार पुलिस ने आरोपी राहुल यादव को धराड़ टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

मोबाइल फोन और डॉक्यूमेंट जब्त

पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली। इसमें आरोपी पुष्पेंद्र यादव के पास से आरोपी राहुल यादव का प्रवेश पत्र, मार्कशीट एवं आधार कार्ड मिला। इसी तरह आरोपी राहुल यादव के पास से आरोपी पुष्पेंद्र यादव का मोबाइल फोन और आईडी कार्ड जब्त हुआ। कार्रवाई में थाना प्रभारी सिंह के साथ प्रधान आरक्षक शिव कुमार यादव, आरक्षक छतर सिंह एवं मन्नू सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।