विधिक साक्षरता एवं जागरूकता ! श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने जाने नियम और अपने कानूनी अधिकार

श्री साईं इंस्टीट्यूट रतलाम में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इसमें जिला विधि सेवा प्राधिकरण की ओर से विद्यार्षियों को कानून और उनमें निहित अधिकारों की जानकारी दी।

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता ! श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने जाने नियम और अपने कानूनी अधिकार
श्री साईं इंस्टीट्यूट रतलाम में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रतलाम में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्पेशल रेलवे जज अतुल यादव और जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज पवई रहे।

शिविर के दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों को निःशुल्क विधिक सहायता, मौलिक अधिकार, महिला एवं बाल संरक्षण कानून, रेलवे स्टेशन के नियमों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विधिक जागरूकता समाज को सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम है तथा प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी होना आवश्यक है।

कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन में कानून के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहा।