मतदाता जागरूकता कार्यक्रम : सीएम राइज विनोबा स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाई VOTE की आकृति, लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का लिया संकल्प
सीएम राइज विनोबा स्कूल में स्वीप प्लान के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें VOTE की आकृति और पोस्टर बनाने के साथ ही स्लोगन लेखन स्पर्धा भी आयोजित की गई।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मतदान हर वयस्क भारतीय का अधिकार है। यह एक ऐसी शक्ति है जिसका प्रयोग कर हर खास-ओ-आम सरकार बनाने में सहभागिता कर सकता है। लोकतंत्र के महायज्ञ में एक-एक मत बहुत उपयोगी है। इसलिए इसका प्रयोग हर व्यक्ति को करना चाहिए। इस बारे में सभी को प्रेरित करने का संकल्प सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों ने लिया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश भर में स्वीप प्लान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में सीएम राइज विनोबा स्कूल में स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने VOTE की आकृति बनाई।
संस्था की स्वीप प्रभारी मीनाक्षी अग्रवाल ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर बनाए जा रहे हैं। संस्था में स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इन गतिविधियों में शिक्षकों के साथ विद्यार्थी भी उत्साह से भाग ले रहे हैं। जल्दी ही विद्यार्थियों के कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।