शहर विधायक काश्यप दंपती ने कर्मचारी की पुत्री गायत्री का सरपंच बनने पर व ग्रामीण विधायक ने नवनिर्वाचित जनपद प्रतिनिधि का किया स्वागत

जनपद और ग्राम पंचायत स्तर के चुनाव में निर्वाचित हुए प्रतिनिधियों का रतलाम शहर विधायक सहित भाजपा नेताओं ने अभिनंदन किया।

शहर विधायक काश्यप दंपती ने कर्मचारी की पुत्री गायत्री का सरपंच बनने पर व ग्रामीण विधायक ने नवनिर्वाचित जनपद प्रतिनिधि का किया स्वागत
सरपंच बनने पर गायत्री का स्वागत करते काश्यप दंपती।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जनपद की ग्राम पंचायत मांगरोल की नवनिर्वाचित सरपंच गायत्री पति भरतलाल चौधरी का विधायक चेतन्य काश्यप ने स्वागत किया। इस दौरान नीता काश्यप ने गायत्री का माला एवं श्रीफल देकर स्वागत-सम्मान किया।

गायत्री ने आभार जताते हुए विधायक काश्यप को पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया। काश्यप ने गायत्री को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। गायत्री ने पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत मांगरोल से सरपंच प्रत्याशी के रूप में 221 मतों से जीत हासिल की। वे विधायक काश्यप के यहां कार्यरत गोविंद चौधरी की पुत्री हैं। अपने कर्मचारी की बेटी के चुनाव में जीत हासिल करने पर काश्यप ने खुशी जाहिर करते हुए गोविंद को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

उधर, रतलाम जनपद चुनाव में नवनिर्वाचित भाजपा समर्थित सदस्यों का रतलाम ग्रामीण विधायक के यहां स्वागत सम्मान किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने सदस्यों को जीत की बधाई और शुभकामनाएं देकर माला से सम्मान किया। विधायक ने कहा कि रतलाम जनपद में भाजपा का बोर्ड बनना तय है। पार्टी द्वारा समर्थित प्रतिनिधियों का बहुमत मिल गया है।

इन जनप्रतिनिधियों का हुआ स्वागत

जनपद वार्ड क्रं. 1 के नवनिर्वाचित प्रतिनिधि संजय जैन, 3 के राधेश्याम सूर्यवंशी, 4 के हितेन्द्र सिंह भाटी बरगोदना, 6 से अंगूरबाला राधेश्याम, 9 से मंगला कुंवर, 10 से सुरेश पाटीदार, 12 से दिनेश पटेल, 15 से रेखा रमेश खदेड़ा, 16 से चेतन निनामा, 17 से राकेश भाभोर, 20 से पेपा राजेश बंजारा, 22 से विनोद चारेल, 24 से साधना जायसवाल एवं 25 से मीरा प्रकाश मुनिया। 

ये रहे मौजूद

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान कार्यक्रम में कृषक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, वरिष्ठ नेता शांतिलाल पाटीदार, शंकरलाल पाटीदार, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र जाट, आनंदीलाल राठौर, दिनेश धाकड़, देवीलाल गुर्जर एवं राकेश पाटीदार मौजूद रहे।