हादसा और मदद : दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग गंभीर घायल, एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो डायल 100 व 112 के स्टाफ ने पहुंचाया अस्पताल

जिले के कालूखेड़ा क्षेत्र में मोटर साइकिलों की टक्कर में मंदसौर जिले के निवासी दो लोग घायल हो गए। पुलिस की डायल 100/112 ने दोनों घायलों को एफआरवी से अस्पताल पहुंचाया।

हादसा और मदद : दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग गंभीर घायल, एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो डायल 100 व 112 के स्टाफ ने पहुंचाया अस्पताल
सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को डायल 100 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र के कालूखेड़ा फंटा (ढोढर) पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए। एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी तो पुलिस विभाग की डायल-100/112 सेवा के स्टाफ ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों का उपचार जारी है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग के राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम भोपाल को शुक्रवार को डायल 100 / 112 के माध्यम से सूचना मिली थी। सूचनाकर्ता द्वारा बताया गया था कि रतलाम जिले के थाना रिंगनोद क्षेत्र में कालूखेड़ा फंटा (ढोढर) पर मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई है। इसमें एक व्यक्ति बेहोश हो गया है जबकि एक अन्य की आंख और गाल पर गंभीर चोट आई है। घायलों के शरीर से खून भी बह रहा है।

कंट्रोल रूम ने तत्काल रतलाम जिले की टीम से संपर्क साधा और सूचना आगे बढ़ा दी। जानकारी मिलते ही रिंगनोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल 100/112 की टीम हरकत में आ गई और वाहन लेकर घटना स्थल पर रवाना हो गई। आरक्षक हीरालाल आर्य एवं पायलट नरेन्द्रसिह भाटी ने मौके पर पहुंचते ही दोनों घायलों को उपचार के लिए जावरा के सिविल अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। डायल 100/112 की टीम ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया। जहां अचेत व्यक्ति को होश होने पर उनसे मिली जानकारी के आधार पर परिजन को घटना की जानकारी दी। परिजन ने टीम के सदस्यों और पुलिस विभाग को इस त्वरित सहायता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

एम्बुलेंस पहुंचने में हो रही थी

डायल 100/112 की टीम के अनुसार हादसा कालूखेड़ा फंटे पर मस्जिद के पास ढोढर में हुआ था। वहां मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को भी कॉल किया था परंतु वह इवेंट में व्यस्त होने से उसे घटनास्थल पहुंचने में वक्त लग रहा था। इससे टीम ने बिना समय गंवाए एफआरवी से ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया।

ये हुए घायल

  • कृष्णा पिता नितेश गोस्वामी (22), निवासी मुंडला लावरी, तहसील सीतामऊ, जिला मंदसौर।
  • जुझारलाल पिता कालूलाल चौहान (37), ग्राम दूधिया, तहसील सीतामऊ, जिला मंदसौर।