सिंधी समाज अध्यक्ष सतवानी पर समाज की विधिवा महिला ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी से वाट्सएप के माध्यम से की शिकायत, आत्मदाह की अनुमति भी मांगी

भारतीय सिंधु सभा रतलाम की मीडिया प्रभारी कविता नैनानी ने एसपी को वाट्सएप के माध्यम से की गई शिकायत में सिंधी समाज के अध्यक्ष आर. के सतवानी सहित अन्य के विरुद्ध प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आत्मदाह की अनुमति भी मांगी है।

सिंधी समाज अध्यक्ष सतवानी पर समाज की विधिवा महिला ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी से वाट्सएप के माध्यम से की शिकायत, आत्मदाह की अनुमति भी मांगी
आर. के. सतवानी, अध्यक्ष- पूज्य सिंधी समाज, रतलाम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सूदखोरी और डराने-धमकाने जैसे आरोपों में घिरे पूज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष आर. के. सतवानी पर समाज की ही एक विधवा महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को वाट्सएप के माध्यम से भेजे मैसेज में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। उन्होंने उक्त मैसेज औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा और शहर विधायक चेतन्य काश्यप को भी भेजे हैं। इसमें उन्होंने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की अनुमति दिए जाने की मांग भी की है।

शिकायकर्ता दिवंगत पत्रकार मुकेश नैनानी की पत्नी एवं भारतीय सिंधु सभा रतलाम की मीडिया प्रभारी कविता नैनानी हैं। उन्होंने एसपी सहित अन्य को भेजे वाट्सएप मैसेज में बताया है कि सिंधी समाज के अध्यक्ष आर. के. सतसवानी सहित अन्य ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है। इसमें उन पर समाज के रुपए नहीं देने का आरोप लगाया गया है। कविता के अनुसार पति मुकेश 2018 में सिंधी समाज के चंद्रप्रकाश अवतानी और रमेश चोइथानी के आग्रह पर चलिहा महोत्सव समिति से जुड़े थे। तब महोत्सव के लिए मुकेश सहित अन्य ने समाजजन से मिलकर राशि एकत्र की थी। महोत्सव संपन्न होने के पश्चात करीब 85 हजार रुपए बचे थे जो उनके द्वारा बैंक (जिला सहकारी बैंक मर्यादित) में जमा करवा दिए गए थे। उक्त राशि आज भी मय ब्याज के बैंक में सुरक्षित है।

पति मुकेश का 2021 में कोरोना से हो गया था निधन

कविता नैनानी का आरोप है कि जब पति मुकेश जीवित थे तब रमेश चोइथानी, चंद्रप्रकाश अवतानी और अन्य सदस्यों ने उन पर दबाव बनाया था कि शेष रही राशि से पार्टी कर लें। परंतु मुकेश ने स्पष्ट कह दिया था कि उक्त रुपया समाज के लोगों का है और यह समाज के अच्छे कार्य में ही खर्च होगा। उक्त सभी ने इसी बात से नाराज होकर मुकेश से दूरी बना ली थी। कोराना पीड़ित मुकेश का 20 मई, 2021 को इंदौर में इलाज के दौरान निधन हो गया।

बैंक से रुपए निकलवाने का किया था प्रयास

कविता का आरोप है कि पति मुकेश के निधन के बाद जून 2021 में चन्द्रप्रकाश अवतानी एवं रमेश चोइथानी द्वारा कहीं से मुकेश का डेथ सर्टिफिकेट निकलकर उसके साथ एक आवेदन प्रस्तुत किया और जिला सहकारी बैंक से दूसरी चेकबुक निकलवा ली गई। उन्होंने बैंक में चेक प्रस्तुत कर 85 हजार रुपए निकलवाने का प्रयास किया। इसकी जानकारी मुझे लगी तो मैंने बैंक जाकर आपत्ति ली और भुगतान पर रोक लगवाई। इस बारे में मेरे द्वारा उसी समय पूरी जानकारी समाज के प्रमुखों के समक्ष रखी गई थी।

समाज अध्यक्ष ने नहीं दिखाई रुचि

शिकायतकर्ता कविता के अनुसार चालिहा महोत्सव समिति के कुछ सदस्यों का निधन हो चुका है। इनमें मुख्य रूप से विष्णु भाग्यवानी, रमेश बदलनी, आनंद कृष्णाननी आदि शामिल हैं। इन सभी को उक्त मामले की जानकारी थी। वे सभी चाहते थे कि शव पेटी, शव वाहन या ऐसे ही किसी अन्य सद्कार्य में उक्त रुपया लगया जाए। उनकी और पति मुकेश की इस इच्छा के बारे में मैंने और मेरे देवर दिवंगत मुकेश के छोटे भाई मनीष नैनानी ने समाज अध्यक्ष सतवानी को अवगत कराया लेकिन उन्होंने इसमें रुचि नहीं ली।

पारिवारिक सदस्य गुरनानी को भी प्रताड़ित करने का आरोप

कविता ने एसपी को भेजे वाट्सएप मैसेज में बताया है कि पिछले दो-तीन दिन से समाज अध्यक्ष सतवानी, कार्यकारिणी के पंकज शर्मा, हासु कल्याणी, मुरलीधर अवतानी, रमेश चोइथानी आदि समाज के विभिन्न ग्रुपों में सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे खिलाफ गलत बयानबाजी करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है। जब इसका समाज के सद्य और हमारे पारिवारिक सदस्य कमल गुरनानी ने विरोध किया तो सतवानी सहित अन्य ने उन्हें भी प्रताड़ित किया। इसकी शिकायत गुरनानी द्वारा पुलिस को की गई है।

न्याय न दिला सकें तो आत्मदाह की अनुमति दें

कविता नैनानी ने मैसेज में कहा है कि सीएम शिवराज मामा, विधायक चेतन्य कश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल सहित सभी के द्वारा बहनों का सम्मान किया जा रहा है। इसके विपरीत समाज के कुछ लोगों द्वारा एक विधवा महिला व उसके बच्चों जो कि अपने देवर पर आश्रित हैं, के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। महिला ने बैंक में जमा रुपए सद्कार्य में लग सकें, इसके लिए मदद की गुहार लगाई है। साथ ही यह भी कहा है कि यदि उन्हें न्याय न मिल सके तो उन्हें और उनके बच्चों को आत्मदाह करने की अनुमति दी जाए। उक्त मामले में एसीएन टाइम्स द्वारा एसपी और थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फिलहाल उनका पक्ष नहीं मिल सका है।