शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आगे आकर काम करें नगर एवं ग्राम प्रस्फुटन समितियां - रत्नेश विजयवर्गीय
ग्राम और नगर विकास के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में प्रस्फुटन समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसे लेकर मप्र जन अभियान परिषद द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के स्वप्न को साकार करने की बड़ी जिम्मेदारी प्रस्फुटन समितियों को उठाना होगी। समितियों को सामाजिक समरसता, जल, पर्यावरण, ऊर्जा, सरंक्षण, नशामुक्ति अभियान और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समितियां आगे आकर काम करना होगा।
यह आह्वान म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय ने किया। वे म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड रतलाम ने ग्राम/नगर विकास प्रस्फुटन समितियों की एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण में संबोधित कर रहे थे। आयोजन जनपद पंचायत सभागृह रतलाम में किया गया था। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़ ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में हर वर्ग के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन हो रहा है। इन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिले, इसके लिए स्वैच्छिक संगठनों की महती भूमिका है।
सायबर जागरूकता पर दिया प्रशिक्षण
ई-दक्ष केन्द्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रवीण साहू ने सायबर जागरूकता के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने बताया कि आप व्यक्तिगत जानकारी एटीएम के पिन नंबर, व्यक्तिगत जानकारी, अनजान कॉल, किसी को भी नहीं बताएं। साथ ही सोशल मीडिया, डेस्कटॉप, लैपटॉप, इंटरनेट, वाई-फाई आदि के उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानी से अवगत कराया।
युवाओं को मंच देने का अवसर प्रदान करें
परिषद के विकासखंड समन्वयक शैलेंद्रसिंह सोंलकी ने कहा कि प्रस्फुटन समितियां अपने समाजसेवी के भाव से गांव में शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण जल संरक्षण के साथ-साथ देशी खेलों के प्रति अपनी रुचि को बढ़ाते हुए युवाओं को मंच देने का अवसर प्रदान करें। ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संचालक अनिल सैनी, मनीष राठौड़, पं. दीपक शर्मा (मलवासा), रेडक्रॉस सोसायटी के दीपक दुबे ने भी संबोधित किया।
बैठक में परिषद की नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि ओमप्रकाश पाटीदार, पूजा भाटी, जितेंद्र राव, देवेंद्र भदौरिया सहित ग्राम / नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।