CCTV कैमरों ने की चुगली, तो... ज्वैलरी शॉप और रेल यात्रियों का सामान चुराने वालों को पकड़ने में पुलिस को मिल गई सफलता
रतलाम पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा दुकान तथा रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों का सामान चुराने वाले चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से चुराया गया माल भी बरामद हो गया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सरकारी और निजी स्तर पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चोरों की धरपकड़ में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। सीसीटीवी कैमरों द्वारा चोरों की चुगली किए जाने से पुलिस ने चांदनी चौक स्थित ज्वैलरी शॉप तथा जीआरपी थाना क्षेत्र में रेल यात्रियों का सामान चुराने वालों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा चोरियों और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए सीसीटीवी कैमरे के नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रेह हैं। एसपी ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को भी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालेने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके चलते ही माणकचौक थाना पुलिस को 15 मई को संजय पिता अनोखीलाल छाजेड़ की चांदनी चौक स्थित ज्वैलरी शॉप से सोने की बालियां चुराने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार संजय छाजेड़ ने माणकचौक थाने पर ज्वैलरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात महिला के विरुद्ध अपराध क्र. 257/24 धारा 379 भादंवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
पत्नी के साथ मिल कर वारदात की
थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में टीम के ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व शहर में लगे शासकीय सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध लोगों की पहचान कांतिलाल पिता धीरजी मईड़ा (30) निवासी भानुपर पोस्ट घोड़ीतेजपुर थाना दानपुर राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर कांतिलाल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। कांतिलाल ने पत्नी कला (29) के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से दुकान से चुराई गई सोने की एक जोड़ी कान की बालियां (वजन 5.5 ग्राम) कीमत तकरीबन 40.000/- रुपए व अपराध में शामिल एक मोटरसाइकिल क्रमांक RJ03HS 6046 किमत करीब 80.000/- रुपए जप्त की।
जीआरपी थाना क्षेत्र की तीन चोरियों का खुलासा भी किया
पुलिस ने जीआरपी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की तीन वारदातों का खुलासा किया है। यह जनसहयोग से लगे सीसीटीवी कैमरों के कारण ही संभव हो सका है। पुलिस ने तीनों ही वारदात के आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया और चुराया गया सामान और रुपए भी बरामद किए।
घटना-1 : सुखीदेवी पति रामकुंवर विश्नोई निवासी थला की ढाणी ग्राम रेण मेड़ता सिटी नागौर (राजस्थान) 18 अप्रैल 2024 को सुबह 06.15 बजे रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 2 से इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में अजमेर जाने के लिए चढ़ीं थीं। इसी दौरान उनके कंधे पर टंगे पर्स से अज्ञात बदमाश ने सोने की रखड़ी (4 तोला), झेला झूमर (2.5 तोला) व नाक की दो लौंग (2 ग्राम) तथा चांदी की पायजेब (100 ग्राम), एक चेन (30 ग्राम), नगद 6000 रुपए सहित कुल 2,83,000 रुपए का सामान चुरा लिए थे। मामले में जीआरपी थाने में अपराध क्रमांक 0143/24 पंजीबद्ध किया गया था।
घटना-2 : फरियादी कमलेश पिता मोहनसिंह निवासी मकनपुर तहसील सैलाना जिला रतलाम 09 अप्रैल 2024 को ट्रेन में सवार होकर सूरत से रतलाम पहुंचे। यहां सुबह 4.30 से 5.00 बजे के बीच प्लेटफॉर्म से बहार आकर सो गए थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उनकी पैंट की जेब से 20 हजार रुपए निकाल लिए। उनकी शिकायत पर जीआरपी थाने में अपराध क्रमांक 126/24 पंजीबद्ध किया गया था।
घटना-3 : फरियादी पेमा पिता ऊंकारलाल निवासी हरकाझर थाना बदनावर जिला धार 06 अप्रैल 2024 को सपरिवार ट्रेन से बाड़मेर राजस्थान से रतलाम पहुंचे। यात्रा समाप्त होने के बाद में प्लेटफॉर्म के बहार आए। रात के करीब 1.00 बजे होने से वे सभी सो गए। तभी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पैंट की जेब से 60 हजार रुपए निकाल लिए। मामले में जीआरपी थाने पर अपराध क्रमांक 124/24 पंजीबद्ध किया गया।