नियुक्ति / मनोनयन : अग्रवाल समाज महासभा में रजनीश गोयल सचिव और नीलू अग्रवाल संगठन सचिव मनोनीत
अग्रवाल समाज महासभा की कार्यकारिणी की घोषणा समाज की बैठक में अध्यक्ष द्वारा की गई। नवीन पदाधिकारियों ने समाज हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अग्रवाल समाज महासभा की कार्यकारिणी की बैठक सगोड रोड स्थित अग्रसेन वाटिका पर संपन्न हुई। इसमें अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने सभी सदस्यों की सहमति से अपनी कार्यकारिणी का ऐलान किया। इसमें रजनीश गोयल सचिव और नितिन अग्रवाल (नीलू) संगठन सचिव बनाए गए।
कार्यकारिणी में गिरीश अग्रवाल को उपाध्यक्ष, महेंद्र मित्तल को सह सचिव एवं संजय प्रचार मंत्री मनोनीत किए गए। समाज के युवा साथी ऋषि अग्रवाल, विवेक झंडीवाला, दीपेश अग्रवाल, युवा महासभा के अंकित अग्रवाल व आशीष काग़ला ने भी सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने अध्यक्ष एवं समाजजन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाजहित में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर समाज के वरिष्ठ सुरेन्द्र सुरेखा, कमलेश अग्रवाल, डॉ. कैलाश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, गोपाल पापड़वाले, राजेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चेतन अग्रवाल, हरीश बिंदल, मंदिर समिति अध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल व बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।