एडमिशन अलर्ट ! बाजना, आलोट और सैलाना की शासकीय आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन भरना होगा फॉर्म

आप शासकीय आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्रवेश ऑनलाइन होगा। इसलिए देरी न करें।

एडमिशन अलर्ट ! बाजना, आलोट और सैलाना की शासकीय आईटीआई में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन भरना होगा फॉर्म
एडमिशन अलर्ट।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कौशल विकास विभाग के अन्तर्गत आलोट, बाजना एवं सैलाना में संचालित शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं। प्रवेश के लिए आवेदकों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होंगे।

आलोट आईटीआई के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा ऑनलाइन सहायता केन्द्रों पर www.dsd.mp.gov.in पोर्टल पर फॉर्म भरकर चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। आईटीआई आलोट में प्रवेश हेतु इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फीटर, कोपा, डिजिटल मैकेनिक एवं सर्वेयर व्यवसाय उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी हेतु व्यक्तिगत रूप से शाससकी आईटीआई आलोट की हेल्पडेस्क पर सम्पर्क कर सकते हैं।

बाजना आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य के अनुसार प्रभारी प्राचार्य आईटीआई बाजना ने बताया कि बाजना आईटीआई में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इलेक्ट्रीशियन (एनएसक्यूएफ) व (एनसीवीटी) व्यवसाय की 20 सीटें, कम्प्यूटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एनएसक्यूएफ) व (एनसीवीटी) की 48 सीटें, फिटर (एनएसक्यूएफ) व (एससीवीटी) व्यवसाय की 20 सीट उपलब्ध हैं।

इसके अलावा कटिंग एवं सीविंग टेक्नोलॉजी (एनएसक्यूएफ) व (एससीवीटी) व्यवसाय की 20 सीटें (8वीं पास), डीजल मैकेनिक (एनएसक्यूएफ) व (एससीवीटी) व्यवसाय की 20 सीटें (12वीं पास) के लिए प्रस्तावित हैं। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदन 20 मई तक किए जा सकते हैं। ऑनलाइन न्यू रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन में सुधार भी किया ज सकता है। सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं।

आईटीआई सैलाना में प्रवेश प्रारम्भ

शासकीय आईटीआई सैलाना में प्रवेश हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (एनएसक्यूएफ) व (एनसीवीटी) की 48 सीटें, फिटर (एनएसक्यूएफ) व (एससीवीटी) व्यवसाय की 20 सीटें, वेल्डर  (एनएसक्यूएफ), (एनसीवीटी) की 40 सीटें, मैकेनिक मोटर व्हीकल (एनएसक्यूएफ), (एससीवीटी) व्यवसाय की 24 सीटें एवं इलेक्ट्रीशियन (एनएसक्यूएफ), (एनसीवीटी) व्यवसाय की 20 सीटें हैं। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक आवेदक नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं।