श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन ने निःशुल्क बांटे पौधे ताकि भावी पीढ़ी को जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन दुकानों से नहीं खरीदना पड़े

पर्यावरण संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य के लिए श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा अभियान चलाया जा राह है। इसके तहत संस्था द्वारा निःशुल्क बेलपत्र, तुलसी का वितरण के साथ ही पैथोलॉजिकल जांच की जा रही है।

श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन ने निःशुल्क बांटे पौधे ताकि भावी पीढ़ी को जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन दुकानों से नहीं खरीदना पड़े
श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन के नरेंद्र श्रेष्ठ पौधे प्रदान करते हुए।

शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्रेष्ठ नवनिर्माण फाउंडेशन द्वारा दिनांक रविवार को निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन और तुलसी पौधा वितरण किया गया। आयोजन संस्था कर्यालय 14 रामबाग कालिकामाता मंदिर के पीछे रखा गया। मुख्य अतिथि राजेश माहेश्वरी रहे।

फाउंडेशन अध्यक्ष पशुपति श्रेष्ठ ने इस मौके पर कहा कि हमारे स्वास्थ के लिए पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है। हमें हमारी आने वाली पीढ़ी को बेहतर वातावरण देना है। इसके लिए आज सिर्फ पौधारोपण करना ही होगा। अन्यथा उन्हें ऑक्सीजन दुकान से पैसे देकर खरीदना पड़ेगी। आम लोगों को प्रेरित करने के लिए ही फाउंडेशन द्वारा पौधा वितरण किया जा रहा है। पौधारोपण अभियान में मुख्य भूमिका कोषाध्यक्ष योगेश जाट और सचिन श्रेष्ठ की रही।

व्यक्ति स्वस्थ् है या नहीं, यह जानने के लिए समय-समय पर विभिन्न जांचें भी करना जरूरी है। इससे समय रहते डॉक्टर से संपर्क कर दवाई ली जा सकती है। इसी उद्देश्य से फाउंडेशन द्वारा रक्त परीक्षण शिविर भी लगाया गया। इसमें मुख्य भूमिका सचिव नरेंद्र श्रेष्ठ और जितेंद्रसिंह सोलंकी की रही। शिविर का लाभ कन्हैयालाल, राधा, रचना, आशा उपाध्याय, भेरूलाल, सुरेंद्र राव, बेबी, हरीश चौहान सहित अन्य ने ली। तुलसी और बेलपत्र के पौधे का वितरण तथा पैथोलॉजिकल जांच शिविर का आयोजन प्रत्येक रविवार को सुबह 8 से 10 बजे तक किया जाएगा।