ये है रतलाम का ‘वीरू’: 300 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ा 35 वर्षीय युवक, पुलिस से बोला- मेरी शादी कराओ वरना सुसाइड कर लूंगा, देखें वीडियो...
35 वर्षीय एक युवक 300 फीट मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और शादी कराने की जिद कर ली। पुलिस और लोगों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उसे उतारा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । फिल्म शोले की तरह बसंती से शादी के लिए पानी की टंकी पर चढ़े वीरू जैसा ही नजारा रविवार को समीपस्थ नामली में देखने को मिला। यहां 300 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर 35 वर्षीय युवक चढ़ गया। एकतरफा प्यार में पागल युवक ने पुलिस से कहा कि वह जिस लड़की से प्यार करता है उससे शादी करवाए वरना, वह आत्महत्या कर लेगा। पुलिस और लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे सुरिक्षत नीचे उतारा। युवक ने पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप भी लगाया है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 3 बजे 35 वर्षीय एक युवक करीब 300 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। लोगों ने उसे देखा तो नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन उसने इनकार कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और लोगों ने उसे काफी समझाया लेकिन वह टॉवर से नीचे नहीं उतरा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसने पुलिस से कहा कि वह 12 साल से एक लड़की से एक तरफा प्यार करता है। वह उस लड़की से शादी करना चाहता है लेकिन उसके घर वाले लड़की से मेरी शादी नहीं होने दे रहे। युवक ने पुलिस के सामने शर्त रखी कि वह उस लड़की से उसकी शादी करवाए तभी वह उतरेगा।
मां समझाते-समझाते हो गई अचेत
टॉवर पर चढ़े युवक की मां और परिवार के अन्य सदस्यों ने भी उससे नीचे उतरने के लिए कहा। माइक पर बार-बार कहने के बाद भी जब वह नहीं उतरा तो उसकी मां अचेत हो गई। तकरीबन ढाई घंटे की मशक्कत के बाद युवक नीचे उतरने को तैयार हुआ।
पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप
युवक ने कहा कि वह पुलिस उसे झूठे केस में फंसा कर जेल भेजना चाहती है। उसने बताया कि पिछले साल भी उसे पुलिस ने गुंडा अभियान के तहत जेल भेज दिया था। इतना ही नहीं उसे जिलाबदर तक कर दिया था। युवक का आरोप है कि लड़की के घर वाले उसे परेशान कर रहे हैं। अगर लड़की मुझसे शादी नहीं करती है तो मैं सुसाइड कर लूंगा। पुलिस के अनुसार युवक का नाम रमेश पिता हरिराम झड़गामा है।