Accident in Ratlam : शादी समारोह के लिए जीप से आ रहे थे, ट्रैक्टर से हो गई टक्कर, 10 घायल, 1 गंभीर
Accident in Ratlam : बाजनखेड़ा मार्ग पर वेयरहाउस के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली उज्जैन से रतलाम आ रही जीप से टकरा गई। 10 लोग घायल हुए, 1 गंभीर है।
Accident in Ratlam : शादी समारोह में शामिल होने उज्जैन से रतलाम आ रहे थे लोग
रतलाम @ एसीएन टाइम्स . नयागांव-लेबड़ फोरलेन से लगे बाजनखेड़ा मार्ग पर वेयरहाउस के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली और जीप की टक्कर (Accident in Ratlam) हो गई। उज्जैन से रतलाम शादी समारोह में शामिल होने जीप से आ रहे 10 लोग घायल हो गए। इससे जीप में सवार दस व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में से एक लड़की की हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हादसा (Accident in Ratlam) सोमवार शाम करीब 6.45 बजे बाजनखेड़ा रोड पर वेयरहाउस के सामने हुआ। यहां 55 वर्षीय फैज खान पिता शेर अली निवासी उज्जैन और उनके साथी उज्जैन से जीप में रतलाम के डोंगरानगर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। तभी सामने से आ रहा ट्रैक्टर और ट्रॉली जीप से भिड़ गई। हादसे में जीप सवार सभी 10 लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ट्रैक्टर-ट्रॉली के कट मारने से हुआ हादसा
हादसे (Accident in Ratlam) के बाद घायलों की चीख-पुकार मच गई। चीख सुनते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पातल भिजवाया। घायल जीप चालक राजेश का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था। उसने जीप को कट मारा जिससे जीप ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। सालाखेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी (एसआई) मुकेश सस्तिया ने बताया हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉ चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।
ये घायल हुए हादसे में, 16 वर्षीय किशोरी गंभीर
Accident in Ratlam : घायल होने वाले जीप सवारों में फैज खान (55), फातिमा पिता अमजद खान (16), इरम पिता मेहमूद खान (16), रुखसाना पति मेहमूद खान (40), नाजरा पिता रईस (18), रेहाना पति अमजद खान (40), रुखसाना पति फैज खान (50), दानाबी पति अमजद खान (40), जीप चालक राजेश पिता रणछोड़ मालवीय (40) सभी निवासी उज्जैन, फकीर मोहम्मद पिता मोहम्मद याकुब (50) निवासी ग्राम कमठाना शामिल हैं। इनमें से इरम गंभीर है।
यह भी देखें... Vinod-Bankat Jillabadar : जावरा के दो आदतन बदमाशों पर 6-6 माह के लिए रतलाम और आसपास के जिलों में प्रवेश पर लगाई रोक