जय छजलानी जिला औषधि विक्रेता संघ के पुनः अध्यक्ष बने, अजय मेहता सचिव चुने गए
जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष पद पर जय छजलानी फिर चुन ले गए।
एसाएन टाइम्स @ रतलाम । जिला औषधि विक्रेता संघ के चुनाव में जय छजलानी पुन अध्यक्ष एवं अजय मेहता सचिव के पद पर निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संगठन सचिव के पद पर दीपक डोसी को मनोनीत किया। अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन बाद में किया जाएगा।
संघ के चुनाव हेतु साधारण सभा स्वाधीनता दिवस पर अतिथि गार्डन में आयोजित की गई। इसके आरंभ में संस्था अध्यक्ष छजलानी ने ध्वजारोहण किया। साधारण सभा में अध्यक्ष छजलानी एवं सचिव राकेश कोचटटा ने अपने कार्यकाल पर प्रकाश डाला। उन्होंने संघ के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद ज्ञापित किया। कोषाध्यक्ष विजय माहेश्वरी ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने करतल ध्वनि से पारित किया।
संघ के प्रवक्ता अरुण त्रिपाठी ने बताया कि द्वितीय सत्र में संघ के निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश जैन, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चैड़िया, प्रवीण गुप्ता, जितेन्द्र भटनागर एवं चुनाव अपीलीय अधिकारी अब्दुल्ला भाई ठाकोर ने चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने अध्यक्ष पद पर जय छजलानी एवं सचिव पद पर अजय मेहता को एकमात्र नामांकन प्रस्तुत होने से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।
पुनः निर्वाचित अध्यक्ष छजलानी ने संगठन सचिव की नियुक्ति की। उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष, सहसचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन सर्व सम्मति से यथाशीघ्र किया जाएगा। कोषाध्यक्ष पद के निर्वाचन को लंबित रखा गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सदस्यों को सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। अंत में निर्वाचन अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक डोसी ने किया। आभार नवनिर्वाचित सचिव अजय मेहता ने माना।
ये रहे मौजूद
इस दौरान दिनेश बरमेचा, विनय लोढ़ा, संजय पुंगलिया, हार्दिक मेहता, जितेन्द्र देवानी, सुरेन्द्र भटेवरा, कमल कटकानी, किशोर शाकल्य, मेहमूद छीपा, नरेन्द्र कोचटटा, संजय स्वर्णकार, सुरेश भावसार, शिव सेठिया, राजेश सेठिया, लाला रूनवाल, समरथ पाटीदार, संजय भंडारी, संजय तांतेड़, केके गुप्ता, प्रकाश लोढ़ा, कमलेश सितपुरिया, गोल्डी ताल, हेमंत नगावत, हेमंत संघवी, अखिलेश जैन, आशीष घोटीकर, विजय जैन, शरद मेहता, सज्जन मेहता, हर्ष शर्मा, राजेश कांकरिया, राजेश व्यास, पूजा सोनी आदि उपस्थित रहे।