Vinod-Bankat Jillabadar : जावरा के दो आदतन बदमाशों पर 6-6 माह के लिए रतलाम और आसपास के जिलों में प्रवेश पर लगाई रोक

Vinod-Bankat Jillabadar : जावरा के दो आदतन बदमाशों पर 6-6 माह के लिए रतलाम और आसपास के जिलों में प्रवेश पर लगाई रोक

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने दो बदमाशों को जिलाबदर (Vinod-Bankat Jillabadar) कर दिया है। दोनों जिले के जावरा निवासी होकर आपराधिक गतिविधियों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। ये 6 माह तक रतलाम व आसपास के जिले में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

पुलिस थाना जावरा शहर अंतर्गत इकबालगंज निवासी विनोद पिता अशोक उर्फ मुन्ना को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण 6 माह के लिए जिलाबदर (Vinod-Bankat Jillabadar) किया गया है। इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र जावरा अंतर्गत भीमाखेडड़ी निवासी बंकट पिता नरसिंह बागरी को भी जिला बदर कर दिया गया है। एसपी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने जिलाबदल के आदेश जारी किए।

इनके विरुद्ध यह प्रतिबंधात्मक कार्रवाई मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा क व ख के अधीन प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई। दोनों ही आरोपी जिलाबदर अवधि के दौरान रतलाम, समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ तथा मंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

यह भी देखें... Action Against Criminals : तीन अपराधियों को डीएम ने किया जिलाबदर, रतलाम व आसपास के जिलों की सीमा में नहीं कर सकेंगे प्रवेश