भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का बी फॉर्म, प्रहलाद राठौड़ ने वापस लिया नाम, बागियों से भी नाम वास लेने का अनुरोध
रतलाम नगर निगम के महापौर के लिए नामांकन प्रस्तुत करने वाले प्रहलाद पटेल का बी-फॉर्म भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिया है। इसके साथ ही इसी पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले प्रहलाद राठौड़ ने नाम वापस ले लिया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम चुनाव में भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का बी-फॉर्म पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को प्रस्तुत किया। पटेल के समर्थन में प्रहलाद राठौड़ ने अपना नाम महापौर प्रत्याशी पद से वापस ले लिया है। पार्टी ने बाकी कार्यकर्ताओं से भी अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस लेने का अऩुरोध किया है।
गत 18 जून को भाजपा की ओर पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल ने महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान भाजपा नेता प्रहलाद राठौड़, जिला मीडिया प्रभारी अरुण राव, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल तथा पूर्व एमआईसी सदस्य एवं भाजपा नेत्री सीमा टांक सहित अन्य ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से से पटेल के समर्थन भाजपा द्वारा सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी को बी-फॉर्म प्रस्तुत कर दिया। इससे पटेल अधिकृत रूप से भाजपा प्रत्याशी बन चुके हैं। बी-फॉर्म सौंपे जाने के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री के अलावा नगर निगम चुनाव संचालन समिति प्रभारी मनोहर पोरवाल मौजूद रहे।
पटेल के अधिकृत होते ही महापौर प्रत्याशी प्रहलाद प्रहलाद राठौड़ ने अपना नाम वापस ले लिया। उन्होंने अपने नाम वापसी का फॉर्म सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जमुना भिड़े को प्रस्तुत किया। इस दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष एवं नगर निगम चुनाव संचालन समिति सहप्रभारी जयवंत कोठारी एवं जिला मीडिया सहप्रभारी अरुण त्रिपाठी मौजूद रहे।