महा जनसंपर्क : कांग्रेस व भाजपा महापौर प्रत्याशियों को मंगलवार को मिलीं मतदाताओं की मंगलकामनाएं, वार्डों में दोनों दलों के चुनाव कार्यालयों का हुआ शुभारंभ
रतलाम शहर में मंगलवार को दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के वार्डों में चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन हुआ। वहीं महापौर प्रत्याशियों ने वार्ड प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा और उन्होंने उनकी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आश्वस्त किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कांग्रेस और भाजपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने मंगलवार को जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने वार्ड क्रमांक 34, 36, 44 व 45 में क्षेत्र के पार्षत प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क किया। इसी तरह भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने वार्ड 29 व 37 में पार्षद प्रत्याशी के साथ महाजनसंपर्क किया। इस दौरान प्रत्याशियों को जनता ने प्यार और दुलार दिया। मंगलवार को पार्टियों से चुनाव कार्यालयों के उद्घाटन और प्रत्याशियों के स्वागत-सत्कार का दौर भी चला।
कांग्रेस : महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने वार्ड 36, 44 एवं 45 में किया जनसंपर्क, भिक्षु के पैर छूकर मांगा आशीर्वाद
नगरीय निकाय चुनाव की धूम मची हुई है। मंगलवार को महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट जनता का समर्थन जुटाने जनसंपर्क पर निकले। उन्होंने वार्ड 34, 36, 44 एवं 45 में वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के साथ जंनसम्पर्क किया। जाट वार्ड क्रमांक 36 में जनसंपर्क के दौरान वे रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन के घर भी पहुंचे। उन्होंने परिवार के सभी बड़े सदस्यों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जैन परिवार ने उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और विजयश्री की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जाट के साथ कांग्रेस नेत्री प्रेमलता दवे भी मौजूद रहीं। इससे पूर्व सुबह में महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने वार्ड क्रमांक 44 और 45 में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान 44 के प्रत्याशी राकेश झालानी ने जाट से क्षेत्र के नागरिकों का परिचय भी कराया।
जाट का आतिशबाजी कर किया स्वागत, बुजुर्ग भिक्षु के पैर छूकर मांगा आशीर्वाद
धानमंडी में जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस सचिव इक्का बेलूत मित्र मंडल ने आतिशबाजी कर व पुष्पों की वर्षा कर मयंक जाट स्वागत किया। यहां स्वागत करने वालों की होड़ मच गई। बाज़ार में भी लोग मिठाई, नारियल, शॉल, साफा, फूल माला, गुलदस्ता आदि लेकर उनके स्वागत का इंतजार कर रहे थे। उनके पहुंचते ही शॉल-श्रीफल से वागत किया गया और तिलक लगाकर आरती की। धानमंडी में जनसंपर्क के दौरान जैन मंदिर के बाहर एक भिक्षु बुजुर्ग महिला को देख महापौर प्रत्याशी जाट ने पैर छू लिए। बुजुर्ग उनके इस सरल स्वभाव की कायल हो गईं।
इन इलाकों में जुटाया जनसमर्थन : गणेश देवरी, धनजी भाई का नोहरा, सुनारों की गली, चाँदनी चौक, तोपखाना, राम भवन, शीतला माता मंदिर, सुतारों का वास, ईदगाह रोड, जाटों का वास, खान बावड़ी, कलाली रोड, बाजना बस स्टैण्ड, लक्कड़पीठा, चाँदनी चौक, त्रिपोलिया गेट, कोटावाला बाग, ताहिरपुरा, बोहरा बाखल आदि।
ये रहे मौजूद : शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस दादा, जेम्स चाको, विनोद मिश्रा मामा, जेम्स चाको, सलाम पहलवान (पूर्व पार्षद), जोएब आरिफ, विजय सिंह चौहान, ऋषि जयसवाल, मिक्की मुद्गल, समीर चौबे, मुर्तजा स्टेशनवाला, तुलसी शर्मा, महेंद्र राव, मनोज मराठा निसार मामा, नंदलाल जोशी, कैलाश शर्मा, राजेश भाटी, गोपाल शर्मा, संजय बरमेचा, रईस व अन्य।
वार्ड 34 में किया चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
महापौर प्रत्याशी जाट ने वार्ड क्रमांक 34 में टी.आई.टी. रोड व स्टेशन रोड आदि क्षेत्रों में पार्षद प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क किया। नागरिकों ने दोनों प्रत्याशियों का स्वागत कर समर्थन का भरोसा दिलाया। इसके पश्चात टी.आई.टी. रोड पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। उद्घाटन महापौर प्रत्याशी जाट की मौजूदगी में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि नगर सरकार की व्यवस्था को सुधारने हेतु एवं स्वच्छ प्रशासन देने हेतु कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद दें।
भाजपा : महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने वार्ड 29 व 37 में किया जनसंपर्क, 4 वार्डों में किया चुनाव कार्यालयों का हुआ शुभारंभ
भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत शाम 4 बजे प्रताप नगर बायपास पर स्थित मिडटाउन कॉलोनी से हुई। यहां से मंगलम् सिटी और प्रताप नगर में जनसंपर्क के बाद अन्य कॉलोनियों में बाइक से पहुंचे और आमजन से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने वार्ड 29 के पार्षद प्रत्याशी और 37 के प्रत्याशी मुबारिक शेरानी के साथ मिडटाउन, मंगलम् सिटी, प्रताप नगर, ब्रिज के नीचे, सांईनाथ कॉलोनी, माहेश्वरी प्रोटींस, मानसरोवर, होमगार्ड कॉलोनी, राजस्व नगर, विक्रम नगर, पुलिस लाइन, आनंद कॉलोनी, समता नगर, हजीरा पुलिया, लॉ कॉलेज, खातीपुरा, शेरानीपुरा, मरकज मस्जिद, कसाई मंडी, हरिजन बस्ती आदि इलाकों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राखी व्यास, दिनेश राठौड़, राधेश्याम मारू, विवेक शर्मा, कपिल शर्मा, उमरेन्द्रसिंह, रोहित राजोरा सहित अन्य।
प्रत्याशी को लेकर प्रत्येक मतदाता तक पहुंचे कार्यकर्ता - विधायक काश्यप
विधायक चेतन्य काश्यप ने मंगलवार को भाजपा के वार्ड 29, 33, 36 और 37 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का शुभारंभ किया। भाजपा जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। कार्यालय शुभारंभ के दौरान भाजपा के पितृपुरूष पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। इस मौके पर विधायक काश्यप ने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्याशी के साथ प्रत्येक मतदाता तक पहुंचें। मतदाता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ शहर में हुए विकास कार्यों की जानकारी दें, ताकि मतदाता भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और पार्टी भारी बहुमत से विजय प्राप्त करें।
ये रहे मौजूद : इस दौरान पूर्व भाजपा अध्यक्ष रामप्रसाद परिहार, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पूजा बोहरा, वार्ड 37 के प्रत्याशी मुबारिक शेरानी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहीम शेरानी, जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार आदि, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंडी व्यापारियों व नमो ग्रुप ने किया महापौर प्रत्याशी का स्वागत
नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा का प्रचार अभियान गति पकड़ चुका है। मंगलवार को सैलाना बस स्टैंड स्थित मंडी में मंडी व्यापारियों व नमो ग्रुप ने भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल से मुलाकात कर स्वागत किया। मंडी व्यापारियों के साथ यहां काम करने वाले हम्माल और तुलावटियों ने पटेल को अपना समर्थन दिया। पटेल ने कहा आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसे मैं टूटने नहीं दूंगा। शहर विकास के हर काम को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा जिससे कि रतलाम शहर को महानगर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए शहर के हर शख्स का साथ चाहिए जिससे कि हम रतलाम को स्वच्छ और सुंदर महानगर बना सके।
पटेल ने नमो ग्रुप के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इसी तरह बिल्डिंग मटेरियल व्यवसायियों ने भी महापौर प्रत्याशी पटेल का स्वागत कर समर्थन दिया। इस दौरान मुकेश द्विवेदी, कान्हा टांक, विजय पाटीदार, राजेश चाष्टा, चेतन टांक आदि।