21 वर्षीय युवक ने अपनी कनपटी पर दागी गोली, गंभीर हालत में इंदौर रैफर, आत्महत्या करने के प्रयास का नहीं पता चल सका कारण
बीती रात एक युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली मारने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। घायल युवक ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया है कि वह जीना नहीं चाहता हालांकि इसकी वजह अभी नहीं बताई।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के आबकारी कंपाउंड स्थित अभिलाषा अपार्टमेंट निवासी 21 वर्षीय एक युवक ने बीती रात आत्महत्या का प्रयास किया। उनसे अपनी कनपटी पर गोली दाग ली। गंभीर घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे इंदौर रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दीनदयालनगर पुलिस के अनुसार स्वयं की कनपटी पर गोली मारने वाला युवक प्रथम पुत्र दिनेश सोलंकी निवासी अभिलाषा अपार्टमेंट आबकारी कंपाउंड है। शुक्रवार देर रात वह अपार्टमेंट के बेसमेंट में खड़े दोपहिया वाहनों के पास पहुंचा और अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली लगने से युवक घायल हो गया और वहीं गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर चौकीदार ने देखा और परिजन को जानकारी दी। परिजन घटनास्थल पहुंचे तो युवक जमीन पर बेसुध पड़ा था। कनपटी और दोपहिया वाहन के पास खून पड़ा हुआ था। परिजन ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।
पिस्टल जब्त, युवक बोला- जीना नहीं चाहता इसलिए गोली मार ली
प्राथमिक उपचार के बाद घायल प्रथम को इंदौर रैफर कर दिया। दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया के अनुसार प्राथमिक रूप से पूछताछ में प्रथम ने बताया कि वह जीना नहीं चाहता। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने यह कदम क्यों उठाया था। जांच की जा रही है। घटना स्थल से वह पिस्टल जब्त कर ली गई है जिससे प्रथम ने खुद को गोली मारी।