MLA meets CM : विधायक काश्यप ने मुख्यमंत्री चौहान से मेडिकल कॉलेज का अस्पताल जल्द शुरू कराने का किया आग्रह

MLA meets CM : विधायक चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से रतलाम मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को शीघ्र शुरू कराने का आग्रह किया।

MLA meets CM : विधायक काश्यप ने मुख्यमंत्री चौहान से मेडिकल कॉलेज का अस्पताल जल्द शुरू कराने का किया आग्रह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करते विधायक चेतन्य काश्यप।

भोपाल प्रवास के दौरान सीएम को दी दीपावली और नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा से भी की मुलाकात

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . विधायक चेतन्य काश्यप ने भोपाल प्रवास के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात (MLA meets CM) की। उन्होंने सीएम को दीपावली एवं नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही शहर विकास से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा भी की। विधायक ने मेडिकल कॉलेज का अस्पताल जल्द शुरू कराने का आग्रह करते हुए शुभारंभ हेतु रतलाम आमंत्रित किया।

विधायक काश्यप ने सीएम शिवराज (MLA meets CM) को बताया कि मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से जुड़े अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शासन स्तर पर लंबित अन्य कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएं और अस्पताल आरंभ किया जाए। इससे रतलाम सहित आसपास के सभी जिलों को उसका लाभ मिल सके। काश्यप ने स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार के लिए गोल्ड कॉम्पलेक्स रिडेंसीफिकेशन योजना का क्रियान्वयन करने एवं इससे जिला अस्पताल का 300 बिस्तरीय नवीन भवन भी जल्द बनवाने का आग्रह किया। उन्होंने रतलाम शहर में सीवरेज लाइन की खुदाई एवं अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त सड़कों के उन्नयन हेतु शासन स्तर से शीघ्र राशि जारी करने आग्रह भी किया।

यह भी देखें... Triple Murder Update : पानी के लिए चाचा ने ही किया था तीन रिश्तों का खून, भतीजे व पोतों को पहले लाठी से पीटा फिर पानी की मोटर से बांधकर कुएं में फेंक दिया, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री चौहान से मुलाकात के दौरान काश्यप ने अवैध कॉलोनियों को वैध करने का कानून बनाने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कॉलोनियों के वैधकरण हेतु नियम जल्द बनाने एवं उनका क्रियान्वयन करने का आग्रह भी किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा को भी दी बधाई और शुभकामनाएं

विधायक चेतन्य काश्यप ने भोपाल प्रवास के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा से भी भेंट की। इस दौरान उन्हें दीपावली और नववर्ष बधाई और शुभकामनाएं दी।