District Executive constituted : एमेच्योर थ्रो बॉल एसोसिएशन की जिला इकाई का गठन, दीपेंद्र ठाकुर अध्यक्ष और राकेश शर्मा सचिव बने
District Executive constituted : मध्य प्रदेश एमेच्योर थ्रो बॉल एसोसिएशन के सचिव इब्राहिम खान द्वारा रतलाम जिले की इकाई का गठन किया।
रतलाम @ एसीएन टाइम्स . एमेच्योर थ्रो बॉल एसोसिएशन जिला रतलाम का गठन (District Executive constituted) किया गया। इसमें दीपेंद्र सिंह ठाकुर को जिला अध्यक्ष और राकेश शर्मा को जिला सचिव नियुक्त किया गया।
बड़बड़ रोड स्थित थ्रो बॉल एसोसिएशन के कार्यालय पर एमेच्योर थ्रो बॉल एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें जिला कार्यकारिणी गठित करने को लेकर चर्चा की गई। मध्य प्रदेश एमेच्योर थ्रो बॉल एसोसिएशन के सचिव इब्राहिम खान ने रतलाम जिले की इकाई का गठन किया। जिला सचिव राकेश शर्मा ने बताया आगामी माह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के में हिस्सा लेंगेl
ये शामिल हैं कार्यकारिणी में
जिला अध्यक्ष :- दीपेंद्र सिंह ठाकुर,
जिला सचिव :- राकेश शर्मा,
उपाध्यक्ष :- अनुज शर्मा, संजय शर्मा, राहुल वर्मा, शंकरलाल मालवीय, वीरेंद्र गुर्जर
कोषाध्यक्ष :- दुर्गाशंकर मोयल
सह सचिव :- निमित्त शर्मा, ललिता चौहान
मीडिया प्रभारी :- राहुल परमार एवं अतुल वर्मा
कार्यकारिणी में ये हैं शामिल
महेंद्र शुक्ला, अर्पित कुमावत, सूर्यवीर सिंह, प्रदीप ठाकुर, अजय प्रजापत।