चलती ट्रेन में गैंगरेप : जनरल कोच में बैठी महिला के पास नहीं था टिकट, AC कोच में ले जाकर 3 रेलकर्मियों किया दुष्कर्म
पाकिस्तान में चलती ट्रेन में रेलकर्मियों द्वारा एक महिला यात्री के साथ सामूहिक ज्यादती का मामला आया है। देश के रेलमंत्री ने मामले में कठोर कार्रवाई की बात कही है। पुलिस तीन आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
पाकिस्तान के कराची का मामला, मामला दबाती रही सरकार, सोशल मीडिया पर हुआ विरोध तो सामने आए जिम्मेदार
एसीएन टाइम्स @ डेस्क । पाकिस्तान के कराची से शर्मशार करने वाली खबर आई है। यहां चलती ट्रेन में तीन रेलकर्मियों ने एक महिला यात्री के साथ गैंगरेप किया। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी रेलकर्मियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पाक सरकार पहले को मामले को दबाने का प्रयास करती रही लेकिन सोशल मीडिया में मामला जान और विरोध होने पर रेल आईजी मीडिया के सामने आई और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही। रेल मंत्री साद रफीक ने कहा है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कराची के ओरंगी टाऊन निवासी महिला की रिपोर्ट पर कराची सिटी थाने में रेलवे के दो टिकट चेकर सहित तीन के विरुद्ध चलती ट्रेन में गैंगरेप करने का केस दर्ज किया है। इसमें बताया गया है कि घटना 27 मई की है। कराची के ओरंगी टाउन की एक महिला अपने बच्चों से मिलने मुजफ्फरगढ़ अपनी ससुराल जा रही थी। इसके लिए वह मुल्तान रेलवे स्टेशन से कराची के लिए बहाउद्दीन जकरिया एक्सप्रेस में सवार हुई थी। वह जनरल कोच में यात्रा कर रही थी। जैसे ही ट्रेन रोहरी स्टेशन पहुंची तो दो टिकट चेकर व उनका एक प्रभारी आए। उन्होंने महिला को एसी कोच में सीट देने का लालच दिया। इसके बाद टिकट चैकर जाहिद और उसका प्रभारी आकिब महिला को एक एसी कोच में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म कर फरार हो गए। कराची रेलवे स्टेशन पहुंचकर महिला ने सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
निजी कंपनी के थे संदिग्ध कर्मचारी, पाकिस्तानी रेलवे के नहीं
पाकिस्तान के संघीय रेल मंत्री साद रफीक ने 24 घंटे के भीतर पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) रेलवे से मामले की रिपोर्ट मांगी है। रेलवे के डीएस हमद हसन मिर्जा ने पुलिस द्वारा कराची की एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म में शामिल दो संदिग्धों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि, सामूहिक बलात्कार मामले में नामित संदिग्ध निजी कंपनी के कर्मचारी थे। यह कंपनी ही बहाउद्दीन जकारिया एक्सप्रेस चला रही है। उनका कहना है कि दुष्कर्म करने वाले पाकिस्तान रेलवे के कर्मचारी नहीं हैं। जांच जारी है।
महिला का वीडियो बनाने का भी आरोप
आरोप हैं कि दुष्कर्म के दौरान महिला का वीडियो भी बनाया गया। ऐसे शर्मशार करने मामले को पहले तो तीन दिन तक दबाने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन बाद में लाहौर रेलवे पुलिस के IG फैजल सख्खर मीडिया के सामने आए। उनका कहना है कि महिला का परिजन से विवाद हुआ था जिसके बाद वह रेलवे स्टेशन पहुंच कर कराची जाने के लिए ट्रेन में बैठ गई। महिला के पास टिकट नहीं था। दो टिकट चेकर ने उसे भीड़ भरे जनरल कोच से AC कंपार्टमेंट में जाने को कहा। महिला AC कंपार्टमेंट में गई तो वहां टिकट चेकर्स भी पहुंच गए और उनका इंचार्ज भी आ गया। तीनों ने महिला से रेप किया।
मोबाइल बंद मिलने से हुई आरोपियों की पहचान
आईजी फैजल के अनुसार दुष्कर्म की रिपोर्ट पीड़िता ने ही लिखाई है। पहले तो आरोपियों की पहचान का संकट था। हालांकि जांच हुई तो दो टिकट चैकर के मोबाइल बंद मिले जिससे उन पर शक हुआ। तीनों फरार थे। मंगलवार को अलग-अलग लोकेशन से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों की DNA जांच भी करवा रहे हैं।