प्लेबैक सिंगर KK नहीं रहे : कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हार्टअटैक, PM मोदी सहित कई हस्तियों ने जताया शोक

हजारों जिंगल्स व गीत गाने वाले मशहूर गायक के. के. नहीं रहे। कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हृदयाघात से निधन हुआ। वे 53 वर्ष के थे। पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।

प्लेबैक सिंगर KK नहीं रहे : कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हार्टअटैक, PM मोदी सहित कई हस्तियों ने जताया शोक
प्लेबैक सिंगर केके जिनका कोलकाता में निधन हो गया।

कोलकाता के निजी अस्पताल सीएमआरआई ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, केके पिछले दो दिनों से कोलकाता में थे

एसीएन टाइम्स @ डेस्क । मशहूर प्लेक बैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (KK) का निधन हो गया। कोलकाता में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान वे अचानक गिर पड़े और उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। 53 वर्षीय केके को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की कई हस्तियों ने शोक जताया।

जानकारी के अनुसार कृष्णकुमार कुन्नाथ ( #KK ) तीन दिन के कोलकाता प्रवास पर थे। वे मंगलवार की शाम वे यहां उल्टाडांगा में गुरूदास महाविद्यालय के नजरुल मंच में लाइव पॉरफार्मेंस देने पहुंचे। मंच पर जाने के दौरान उन्होंने असहजता जाहिर की। इसके बाद वे एक लोटल में चले गए। सीढ़ियां चढ़ने के दौरान वे बेसुध हो गए और सीढ़ियों से गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल पास के एक निजी अस्पताल सीएमआरआई ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके दो दिनों से कोलकाता में ही थे।

निधन की खबर जैसे मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जाहिर किया। कई लोगों ने उनके निधन पर पहले तो यकीन ही नहीं किया लेकिन जब पुष्टि हो गई तो शोक व्यक्त संवेदनाओं की झड़ी लग गई। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा कि- "कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान बीमार पड़ने के बाद केके के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। जीवन कितना नाजुक है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। ओम शांति।" इसी तरह गायक राहुल वैद्य ने भी ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि-  "मैंने सुना है कि गायक केके का अभी-अभी निधन हुआ है। भगवान वास्तव में क्या हो रहा है!! ??  मेरा मतलब है कि क्या हो रहा है। सबसे अच्छे इंसानों में से एक केके सर थे। 53 साल की उम्र में बहुत जल्दी चले गए। चौंक गए। RIP सर।‘

गायक व संगीत निर्देशक अरमान मलिक ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया। उन्होंने लिखा- "बेहद दुखद। हम सभी के लिए एक और चौंकाने वाला नुकसान। हमारे केके सर पर विश्वास नहीं कर सकता।‘ हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया कि- "विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारे प्रिय #KK नहीं रहे। यह वास्तव में सच नहीं हो सकता। प्यार की आवाज चली गई है। यह दिल दहला देने वाला है।"

फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही गा चुके थे 3500 जिंगल्स

भारतीय फिल्म उद्योग में बहुमुखी प्रतिभा वाले गायकों में केके भी शुमार हैं। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली में 350 से अधिक गाने गाए। दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से स्कूली पढ़ाई करने वाले केके का ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से हुआ। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 3500 जिंगल्स गाए थे। उन्होंने 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के समर्थन में ‘जोश ऑफ इंडिया’ गाना गाया। इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी दिखे थे।

‘हम दिल दे चुके सनम’ के गीत ‘तड़प-तड़प के इस दिल से...’ मिला था बड़ा ब्रेक

अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से शादी रचाने वाले केके के दो बच्चे हैं। केके को शोहरत "पल" म्यूजिक एलबम से मिली और उन्होंने बतौर गायक करियर चुना। केके को फिल्म "हम दिल दे चुके सनम" के गाने "तड़प तड़प के इस दिल से..." से बड़ा ब्रेक मिला। इसके बाद केके बड़े गायकों में गिने जाने लगे। उनके अन्य मुख्य गानों में "कोई कहे कहता रहे...", "मैंने दिल से कहा...", "आवारापन बंजारापन...", "दस बहाने...", "अजब सी...", जैसे गाने शामिल हैं।