बहुत खूब विधायक जी ! BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार ने किया कमाल, दौड़ लगाकर पकड़ा शराब के भरा वाहन, पुलिस के सुपुर्द किया, वाहन में मिली 15 पेटी अवैध शराब, देखें वीडियो
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बुधवार को रावटी के भूतपाड़ा-खेड़ी रोड पर अवैध शराब से भरे एक वाहन और उसके ड्राइवर एवं क्लीनर को को दौड़ लगाकर पकड़ा। उक्त शराब और दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अभी तक आपने पुलिस और आबकारी विभाग के अमले को ही अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते देखते और सुना होगा। लेकिन जब कोई विधायक ऐसी कार्रवाई करे तो अचरज स्वाभाविक है। सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक कमलेश्वर डोडियार ने ऐसा ही काम कर दिखाया। उन्होंने अवैध शराब से भरे एक वाहन को पकड़कर पुलिस से हवाले कर दिया। वाहन में 15 पेटी अवैध शराब पाई गई है। दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है।
हुआ यूं कि बुधवार को रावटी क्षेत्र से अवैध शराब से भरा एक वाहन गुजरने की भनक सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को मिली थी। पता चला था कि वाहन भूतपाड़ा-खेड़ी रोड पर से वाहन गुजरने वाला है। इस आधार पर डोडियार ने एक गाड़ी का पीछा कर उसे रुकवाया। गाड़ी रुकते ही वाहन सवार एक युवक ने उतर कर दौड़ लगा दी। विधायक डोडियार ने भी उसके पीछे दौड़ लगा दी और थोड़ी ही दूरी पर उसे धरदबोचा। इस दौरान उस युवक ने कई बार खुद को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन वह डोडियार की पकड़ से छूट नहीं पाया। वाहन में सवार दूसरे व्यक्ति ने भी भागने का प्रयास किया लेकिन उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
वाहन के आगे बैठ गए विधायक
विधायक डोडियार ने रावटी क्षेत्र में अवैध शराब के परिवहन और उनके द्वारा शराब से भरा वाहन पकड़े जाने की जानकारी एसपी को दी और खुद उस वाहन के आगे बैठ गए। पुलिस की जानकारी में मामला आते ही रावटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई और वाहन क्रमांक MPO9 CM 1970 एवं उसमें भरी अवैध शराब जब्त कर ली। वाहन में 15 पेटी अवैध शराब मिली। विधायक और ग्रामीणों ने वाहन के साथ पकड़े गए दो व्यक्तियों को भी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जिन व्यक्तियों को हिरासत में लिया है उनमें आरोपी देवेंद्र पिता रमेशचंद्र एवं अरविंद पिता नाथू शामिल हैं। दोनों ही रावटी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
लगातार मिल रही थी अवैध परिवहन की शिकायत
विधायक कमलेश्वर डोडियार के अनुसार विगत काफी दिनों से क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन होने की शिकायत मिल रही थी। इसके चलते वे चौकन्ने थे। बुधवार को भी जब ऐसी ही सूचना मिली तो उन्होंने खुद ही अवैध शराब का परिवहन रोकने का प्रयास किया जिसमें उन्हें सफलता मिली।