ठंडा ठंडा - कूल कूल : रतलाम शहर सहित जिले के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाछ, लस्सी, पेयजल और केरी पना की होगी व्यवस्था
भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान के लिए पहुंचने वाले मतदाताओं के लिए अधिकारियों और संस्थाओं द्वारा छाछ, लस्सी, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था की गई है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 13 मई को मतदान होने जा रहा है। इस अवसर पर मताधिकार के उपयोग हेतु मतदान केन्द्रों पर आने वाले मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रतलाम शहर के 77 तथा जिले के कुल 137 मतदान केन्द्रों पर छाछ, लस्सी, केरी का पना, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था रहेगी।
मतदान दिवस पर रतलाम शहर में मतदाताओं के लिए 11 मतदान केन्द्रों पर कलेक्टर राजेश बाथम, जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा तथा अन्य अधिकारियों द्वारा छाछ, केरी का पाना, लस्सी आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं। इसी तरह शहर में जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा 20 मतदान केन्द्रों पर, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 42 मतदान केन्द्रों पर, लायंस क्लब द्वारा दो मतदान केन्द्रों पर, सांची दुग्ध संघ द्वारा 11 मतदान केन्द्रों पर तथा रतलाम सराफा एसोसिएशन द्वारा दो मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए गर्मी के दृष्टिगत लस्सी, छाछ, केरी का पना आदि व्यवस्था रहेगी।
इसके अलावा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा रतलाम ग्रामीण के 10 मतदान केन्द्रों, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सैलाना के आठ मतदान केन्द्रों, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा के 9 मतदान केन्द्रों तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट के 22 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए उपरोक्त व्यवस्थाएं रहेंगी।