विधायक क्रिकेट महोत्सव के लिए खिलाड़ियों में दिख रहा जोश, पहले ही दिन 160 फॉर्म वितरित, 200 से अधिक टीमें करेंगी शिरकत

विधायक क्रिकेट महोत्सव में भाग लेने वाली टीमों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले ही दिन 160 फॉर्म वितरित हुए। फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 3 अप्रैल तक चलेगी।

विधायक क्रिकेट महोत्सव के लिए खिलाड़ियों में दिख रहा जोश, पहले ही दिन 160 फॉर्म वितरित, 200 से अधिक टीमें करेंगी शिरकत
विधायक क्रिकेट महोत्सव के लिए पंजीयन फॉर्म लेने के लिए लगी खिलाड़ियों की कतार।

फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल, 16 अप्रैल को होगी शुरुआत

एसीएन टाइम्स @ रतलाम  विधायक क्रिकेट महोत्सव को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। फ\र्म वितरण के पहले ही दिन गुरुवार को 160 टीमों ने स्पर्धा में भाल लेने के लिए पंजीयन फॉर्म लिए। फॉर्म वितरण की प्रक्रिया दोपहर 3 बजे नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान पर शुरू हुई तो इसे लेने के लिए खेल प्रेमियों की कतार लग गई।

विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले विधायक क्रिकेट महोत्सव को लेकर क्रिकेट जगत से जुड़े खिलाड़ियों में खासा उत्साह नजर आया। फॉर्म वितरण की प्रक्रिया शुरू होने के पूर्व से ही दोनों मैदानों पर स्पर्धा में भाग लेने वाली टीमों से जुड़ लोग फॉर्म लेने के लिए कतारबद्ध खड़े नजर आए। स्पर्धा में 200 से अधिक टीमों के भाग लेने का अनुमान है। 160 फॉर्म पहले ही दिन वितरित हो गए। नेहरू स्टेडियम में फॉर्म वितरण की प्रक्रिया समिति सदस्य एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनुज शर्मा, नीलेश पटेल, राहुल रांका, प्रिंस बना सहित अन्य की मौजूदगी में हुई।

विधायक क्रिकेट महोत्सव के लिए पंजीयन फॉर्म वितरित करते भाजपा खेल प्रकोष्ठ के संयोजक अनुज शर्मा एवं समिति सदस्य।

विधायक क्रिकेट महोत्सव के दौरान टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के लिए लाखों रुपए इनामी राशि रखी गई है। स्पर्धा 16 अप्रैल को शुरू होगी। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है। क्रिकेट महोत्सव ऐतिहासिक आयोजन के रूप में आयोजित किया जाएगा। स्पर्धा शहर के नेहरू स्टेडियम और आईटीआई खेल मैदान पर आयोजित होगी। इसके लिए दोनों मैदानों को तैयार किया जा रहा है। इसमें भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को पुरुस्कृत किया जाएगा। शुरुआती दौर के मैच दिन में जबकि अंतिम दौर में पहुंचने वाली टीमों के मुकाबले रात में होंगे।