रतलाम । नवरात्रि के पर्व पर 23-24 सितंबर को मनेगा शक्ति पर्व, समंदर खान मांगणियार के भजन और राठ नृत्य की होगी प्रस्तुति
रतलाम में नवरात्रि पर 23-24 सितंबर को शक्ति पर्व का आयोजन होगा। इसमें समंदर खान मांगणियार का भक्ति गायन, राजीव शर्मा का मालवी गायन, तेरहताली नृत्य, राठ नृत्य और शालिनी खरे द्वारा सती लीला नाट्य की प्रस्तुति होगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर शक्ति पर्व मनाया जाएगा। इसके तहत 23 और 24 सितंबर को कला और संस्कृति से जुड़े विभिन्न आयोजन होंगे। शक्ति पर्व का आयोजन शाम 6.30 बजे से बरबड़ स्थित विधायक सभागृह बरबड़ में होगा।
किस दिन – क्या आयोजन
23 सितंबर : समंदर खान मांगणियार (जयपुर) द्वारा भक्ति गायन, राजीव शर्मा (उज्जैन) द्वारा मालवी गायन, कालूदास (उदयपुर) द्वारा तेरहताली नृत्य, बनसिंह भाई चमायड़ा भाई राठवा (बड़ौदा) द्वारा राठ नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
24 सितंबर : अभिषेक निगम (उज्जैन) के द्वारा भक्ति गायन होगा। इसमें पुर्नसंयोजन शालिनी खरे (जबलपुर) द्वारा सती लीला नाट्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
