रतलाम में फर्जी नर्सिंगहोम का खुलासा, डॉ. इरफान गजनवी पर FIR दर्ज, बिना लाइसेंस चला रहा था नर्सिंग होम

तलाम के सरवन में स्वास्थ्य विभाग ने बिना लाइसेंस नर्सिंगहोम का पर्दाफाश किया। फर्जी डॉक्टर इरफान गजनवी पर FIR, एलोपैथी दवाएं व इंजेक्शन जब्त।

रतलाम में फर्जी नर्सिंगहोम का खुलासा, डॉ. इरफान गजनवी पर FIR दर्ज, बिना लाइसेंस चला रहा था नर्सिंग होम
रतलाम के सरवन में फर्जी नर्सिंगहोम पर छापा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम ने जिले के सरवन क्षेत्र में एक फर्जी नर्सिंगहोम पर छापा मारा। यहां बिना लाइसेंस के एलोपैथी दवाइयां मिलने और इंजेक्शन से उपचार किए जाने का मामला सामने आया है। विभाग ने बिना लाइसेंस नर्सिंग होम संचालित करने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।

रतलाम जिले में नर्सिंगहोम एक्ट अंतर्गत जिला स्तरीय दल गठित किया गया है। दल द्वारा जिले के ग्राम सरवन में बांसवड़ा रोड पर अमन हेल्थ क्लीनिक नाम से नर्सिंगहोम है। इसके संचालन के लिए संचालक इरफान पिता मोहम्मद हुसैन गजनवी ने बिना पंजीयन के यहां एलोपैथिक दवाइयां, इंजेक्शन से उपचार करते मिले।