अवैध शराब के मामले में शिवगढ़ TI ने नहीं की कार्रवाई, SP ने दूसरे अधिकारी को भेजा, 33 हजार की शराब जब्त, TI सस्पेंड
रतलाम के नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने शिवगढ़ टीआई को सस्पेंड कर दिया है। टीआई पर अवैध शराब के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के आदिवासी अंचल के शिवगढ़ टीआई को अवैध शराब के मामले में कार्रवाई नहीं करना भारी पड़ गया। लापरवाही का पता चलते ही नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने दूसरे अधिकारी को कार्रवाई करने भेजा दिया। साथ ही लापरवाह टीआई को सस्पेंड भी कर दिया।
शराब के अवैध कारोबार में आबकारी विभाग और कतिपय पुलिसकर्मियों की सांठ-गांठ को लेकर सवाल उठते रहते हैं। अवैध शराब मामले में कार्रवाई करने को लेकर लापरवाही बरतने का ताजा मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया। मुखबिर से जानकारी मिली थी कि शिवगढ़-बाजना रोड से अवैध शराब पास होने वाली है। बावजूद शिवगढ़ थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया द्वारा कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई।
इस बारे में पता चलते पर एसपी अभिषेक तिवारी ने दूसरे अधिकारी को भेजकर शिवगढ़-बाजना रोड पर कचारी फंटे के पास नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग करवाई गई। इसमें बोलेरो वाहन की तलाशी के दौरान शराब की पेटियां भरी पाई गईं। पुलिस वाहन जब्त कर थाने ले गई। वाहन में 22 पेटी बीयर, 4 पेटी लीजेंड प्रीमियम और 1 पेटी सुपरवास्ट क्वार्टर जब्त हुई जिसका मूल्य 33 हजार से ज्यादा बताया जा रहा है। एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। मामले में दो लोगों के विरुद्ध अवैध शराब परिवहन का केस दर्ज किया गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी तिवारी ने बताया शिवगढ़ टीआई की कार्यप्रणाली को संदिग्ध मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। नवागत एसपी द्वारा लापरवाही को लेकर जिले के किसी पुलिस अधिकारी के विरुद्ध की गई यह पहली कार्रवाई है। उन्होंने कार्रवाई कर ऐसे सभी संदिग्ध आचरण वाले और लापरवाह पुलिसकर्मियों को संकेत दे दिया है कि कोताही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह शराब कहां और किससे लाया तथा कहां देने जा रहा था।